“G 20” वसुधैव कुटुम्बकम् अंतर्गत आज पंद्रहवें दिन वर्कशॉप का आयोजन
जन शिक्षण संस्थान गाज़ियाबाद कौशल विकास उद्यमिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रयोजित के द्वारा किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य जनमानस को G20 के बारे में तथा इस समूह के उद्देश्य के बारे में लोगों को जानकारी देना व जागरूक करना था।
कार्यक्रम ख्रीस्त राजा हाई स्कूल मसूरी खंड रजापुर गाजियाबाद के सभागार में किया गया जिसमें ख्रीस्त राजा स्कूल हाई स्कूल मसूरी के छात्रों तथा स्टाफ ने भी जन शिक्षण संस्थान गाजियाबाद के लाभार्थियों व स्टाफ के साथ लगभग 155 लोगो ने प्रतिभाग किया।
भारत में सर्वप्रथम संस्था के निदेशक डॉ राजेंद्र सिंह ने G20 इसके कार्यक्रम इसके उद्देश्यों पर प्रकाश डाला तथा साथ ही कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा दिए गए आदेश के अनुसार 1 जून से लेकर 15 जून 2023 तक चलाए गए विभिन्न विभिन्न कार्यक्रम के बारे में जनमानस को बताया जिसे उपस्थित जनसमूह ने सराहा निदेशक ने यह भी बताया कि कल 14 दिन इसी संख्या में एफएम रेडियो हिंट पर भी सुबह प्रातः 10:00 एक कार्यक्रम का प्रसारण किया गया जिसे पूरे जनपद- गाजियाबाद में लोगों ने सुना और G 20 की अध्यक्षता भारत द्वारा करने पर गर्व महसूस किया।
तत्पश्चात कार्यक्रम में जन शिक्षण संस्थान गाजियाबाद द्वारा पिछले 15 दिनों में किए गए विभिन्न विभिन्न कार्यक्रम की वीडियो भी प्रोजेक्टर के माध्यम से दिखाई गई, जिससे उपस्थित जनसमूह ने गर्व महसूस किया।
कार्यक्रम में असिस्टेंट प्रोफेसर लवली पाल ने भी
G 20 के कार्यक्रमों पर प्रकाश डाला तथा बताया कि सबसे पहले कार्यक्रम में खजुराहो में भारत द्वारा जी-20 के अन्य देशों को भारत देश की संस्कृति से परिचय कराया गया।
कार्यक्रम में बोलते हुए जन शिक्षण संस्थान गाजियाबाद के अध्यक्ष स्काईलार्क जॉर्ज ने कहा कि यह गर्व का विषय है और जनमानस को अन्य जनों को इसके बारे में जानकारी देनी चाहिए ताकि वह भी गर्व महसूस कर सकें। माननीय अध्यक्ष महोदय ने जन शिक्षण संस्थान गाजियाबाद द्वारा किए गए कार्यों को सराहा और भविष्य में इसी प्रकार कार्य करने हेतु प्रेरित किया।
कार्यक्रम में बोलते हुए मीरा चौधरी ने भी जन शिक्षण संस्थान गाजियाबाद के कार्यक्रमों की भूरी भूरी प्रशंसा की तथा साथ ही संस्थान के कार्यक्रमों में सहयोग देने का वादा भी किया। अनिल जन शिक्षण संस्थान गाजियाबाद के प्रबंधन समिति के सदस्य ने उपस्थित जनसमूह को देशभक्ति का एक गीत सुना कर आपस में एक रहने का आह्वान किया तथा देश हित में काम करने का आह्वान भी किया।
उपस्थित जनसमूह को फादर एल्बिन, रुचि, अनामिका, अंजली, इन्दु आदि ने भी संबोधित किया और हमेशा देश हित में कार्य करने पर जोर दिया।
कार्यक्रम का संचालन सरिता वह मिस्टर सालीन ने किया।
संस्था के निदेशक डा राजेन्द्र सिंह ने सभी अतिथियों को उचित धन्यवाद दिया तथा प्रतिभागियो को भी भाग लेने के लिए धन्यवाद दिया|
कार्यक्रम को सफल बनाने में जन शिक्षण संस्थान गाजियाबाद के सैलम्मा, केंद्र प्रभारी मोहित, अभिसेक, एवं अनुदेशिका सरिता, रजनी व प्रशिक्षु शालीन आदि का विशेष सहयोग रहा।