20.5 C
Mathura
Tuesday, December 3, 2024

भारतीय किसान यूनियन सुनील के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारी ने मंडी कार्यालय की ,की तालाबंदी

भारतीय किसान यूनियन सुनील के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारी ने मंडी कार्यालय की ,की तालाबंदी

भारतीय किसान यूनियन सुनील के कार्यकर्ताओं पदाधिकारीयों ने अपने निर्धारित कार्यक्रम के तहत मंडी सचिव कर्यालय की तालाबंदी कर मंडी सचिव व मंडी के अन्य अधिकारियों को बंधक बनाकर धरना स्थल पर बैठाया मंडी सचिव के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई सभी समस्याओं का समाधान 1 महीने में कराने का आश्वासन मंडी सचिव नै दिया उसके बाद धरना प्रदर्शन समाप्त हुआ भारतीय किसान यूनियन सुनील के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील चौधरी राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन चतुर्वेदी ने कहा मंडी सचिव किसानों की समस्याओं पर ध्यान नहीं देते मंडी मे जन समस्या सुरसा की तरह मुंह फाडे हुए हैं लेकिन मंडी सचिव हाथ पर हाथ धरे बैठे है जल भराव की समस्या भयंकर रूप धारण किए हुए हैं मंडी में जल भराव के कारण किसानों का धान पानी में बह जाता किसानों का भारी नुक्सान होता इस संबंध में मथुरा जनपद के सभी अधिकारियों को अवगत करा दिया गया था लेकिन समस्या का समाधान आज तक नहीं हुआ मजबूर होकर तालाबंदी की गई है अधिकारियों को बंधक बनाया गया है
आगरा मंडल अध्यक्ष नीरज प्रधान जिला अध्यक्ष थान सिंह पहलवान उत्तर प्रदेश के प्रमुख महासचिव उदयभान सिंह जाटव ने कहा मंडी सचिव किसान विरोधी है किसान हित के लिए कुछ भी नहीं करते सिर्फ किसानों का शोषण करते हैं मंडी समिति में जल भराव की समस्या विकराल रूप धारण किए हुए हैं इसके समाधान की मांग के लिए 20 बार ज्ञापन के माध्यम से मंडी सचिव को अवगत कराया गया था लेकिन मंडी सचिव ध्यान नही देते हैं किसानों के अनाज रखने के लिए मंडी समिति में कोई टिन सेट खाली नहीं है किसानों का अनाज खुले आसमान के नीचे पड़ा रहता है किसानों के रुकने के गेस्ट हाउस पर भी मंडी सचिव का कब्जा है
मंडी सचिव ने एक महीने में सभी समस्याओं का समाधान कराने का आश्वासन दिया उसके बाद मंडी समिति की तालाबंदी खोली गई
इस मौके पर राष्ट्रीय महासचिव लक्ष्मण चौधरी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ प्रवीण भास्कर एडवोकेट जिला उपाध्यक्ष श्याम सुंदर विमल जिला प्रभारी सुनील चौधरी जनसेवक महानगर अध्यक्ष मुजाहिद कुरैशी ववलू चौधरी जीत चौधरी शिवा बघेल वीरेंद्र चौधरी सत्येंद्र चौधरी पवन चौधरी पवन कुंतल गुड्डू लोहिया उमेश चौधरी विनोद चौधरी हर्ष चौधरी सहित दर्जनों लोग मौजूद थे

Latest Posts

भाई से फोन पर कहा बचा लो गला घौंट कर मार रहे ससुराली

भाई से फोन पर कहा बचा लो गला घौंट कर मार रहे ससुराली अतिरिक्त दहेज में पांच लाख रुपये न देने पर नौहझील कस्बे के...

विजेता वो नहीं होते जो कभी हारते नहीं बल्कि वे होते हैं जो कभी हार नहीं मानते नेहा रावत

विजेता वो नहीं होते जो कभी हारते नहीं बल्कि वे होते हैं जो कभी हार नहीं मानते नेहा रावत सूर्या ग्रामीण महोत्सव के अंतर्गत कबड्डी...

नगर निगम ने दो बड़े बकायेदारों से की वसूली

नगर निगम ने दो बड़े बकायेदारों से की वसूली नगर निगम मथुरा-वृन्दावन के नगर आयुक्त शशांक चौधरी द्वारा दिये गये आदेश के अनुसार नगर निगम...

लोवहन के मुख्य मार्ग पर फिर हुए गड्ढे, आमजनता हुई परेशान

लोवहन के मुख्य मार्ग पर फिर हुए गड्ढे, आमजनता हुई परेशान मथुरा के जमुना पार क्षेत्र के अंतर्गत नगर निगम के वार्ड नंबर 7 लोहवन...

अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे पदाधिकारी की बिगड़ी तबीयत

अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे पदाधिकारी की बिगड़ी तबीयत समान शिक्षा लागू करने और जातिय जनगणना कराने की मांग को लेकर अखिल भारतीय समता फाउण्डेशन...

Related Articles