हाइक एज्यूकेशन कम्पनी में मिले सेवा के अवसर से खुशी की लहर
मथुरा। राजीव एकेडमी फॉर टेक्नोलॉजी एण्ड मैनेजमेंट के तीन बीबीए के विद्यार्थियों को देश की प्रसिद्ध एज्यूकेशन टेक्नोलॉजी कम्पनी ने उच्च पैकेज पर सेवा का अवसर प्रदान किया है। छह लाख रुपये सालाना पैकेज पर मिले सेवा के अवसर से जहां विद्यार्थियों में खुशी है वहीं अभिभावक भी इसे अच्छी शुरुआत मान रहे हैं।
संस्थान के ट्रेनिंग और प्लेसमेंट विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार विगत दिवस हाइक एज्यूकेशन कम्पनी के अधिकारियों द्वारा राजीव एकेडमी के छात्र-छात्राओं का कई तरीके से बौद्धिक मूल्यांकन किया गया। चयन प्रक्रिया के तहत कम्पनी पदाधिकारियों द्वारा छात्र-छात्राओं का आई.क्यू. टेस्ट, साक्षात्कार आदि लेने के बाद मेरिट तैयार की गई जिसमें बीबीए की भूमिका शर्मा, चंचल और यश गोस्वामी सफल रहे। इन विद्यार्थियों को कम्पनी के अधिकारियों ने छह लाख रुपये सालाना के पैकेज पर आफर लेटर प्रदान किए।
आफर लेटर प्रदान करने से पहले अधिकारियों ने छात्र-छात्राओं को बताया कि हाइक एज्यूकेशन कम्पनी की स्थापना 2014 में हुई थी। आज यह शिक्षा जगत में एज्यूकेशन एडमिनिस्ट्रेशन प्रोग्राम की लोकप्रिय कम्पनी है। कम्पनी के प्रमुख कार्यक्षेत्र एज्यूकेशन टेक्नोलॉजी, आथराइज्ड एनरोलमेंट पार्टनर, काउंसलिंग करिअर, काउंसलिंग डिस्टेंस कोर्स, डिस्टेंस एम.बी.ए., डिस्टेंस पीजीडीएम और डिस्टेंस लर्निंग हैं। कम्पनी से एक लाख प्रोफेशनल्स जुड़े हुए हैं तथा इसका मुख्यालय गुरुग्राम में है। चयनित विद्यार्थियों ने अपनी इस सफलता का श्रेय राजीव एकेडमी की उच्चस्तरीय शिक्षा व्यवस्था को दिया है।
आर.के. एज्यूकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. रामकिशोर अग्रवाल ने चयनित विद्यार्थियों को बधाई देते हुए अपने संदेश में कहा है कि बीबीए की डिग्री कारपोरेट जगत में स्थापित करने वाला मील का पत्थर है। डॉ. अग्रवाल ने कहा कि राजीव एकेडमी अपनी शिक्षा प्रणाली तथा छात्र-छात्राओं के स्वर्णिम भविष्य निर्माण को प्रतिबद्ध है। यहां से बीबीए की शिक्षा पूरी करते ही छात्र-छात्राओं को राष्ट्रीय तथा बहुराष्ट्रीय कम्पनियों में सहजता से सेवा का अवसर मिल जाता है। आर.के. एज्यूकेशनल ग्रुप के उपाध्यक्ष पंकज अग्रवाल तथा प्रबंध निदेशक मनोज अग्रवाल ने भी चयनित विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
निदेशक डॉ. अमर कुमार सक्सेना ने चयनित विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि राजीव एकेडमी में शिक्षा प्रणाली को लगातार गुणवत्तापूर्ण बनाया जाता है ताकि छात्र-छात्राओं को प्रबंधन के सभी अपडेट्स प्राप्त होते रहें। डॉ. सक्सेना का कहना है कि राजीव एकेडमी में छात्र-छात्राओं को किताबी ज्ञान देने के साथ ही उन्हें स्वर्णिम करिअर निर्माण का मार्गदर्शन भी दिया जाता है। यही वजह है कि यहां के छात्र-छात्राओं के एक हाथ में डिग्री तो दूसरे हाथ में जॉब लेटर होता है।