जलदाय विभाग ने काटे 15 अवैध कनेक्शन
डीग 4 मई – क्षेत्र में चम्बल के मीठे पानी के पाइप लाइन में अवैध कनेक्शन कर रखे लोगों के खिलाफ जलदाय विभाग ने अभियान चलाया है। सहायक अभियंता ईशु नारंग ने जानकारी देते हुए बताया कि अवैध कनेक्शन की शिकायतें आ रही थी।जिस पर जेईएन सुमित गुप्ता एवं भावना मीणा के साथ एक टीम का गठन कर अवैध कनेक्शन काटे गये। इस दौरान शनिवार को क्षेत्र के सोघर मौहल्ला,और भीम कॉलोनी में कुल 15 अवैध कनेक्शन काटे हैं।