मिलादून्नबी के अवसर पर बोहरा समाज द्वारा निकाला गया चल समारोह
शिया दाऊदी बोहरा समाज द्वारा आलोट के प्रमुख मार्गो से मिलादून्नबी के अवसर पर चल समारोह निकाला गया हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिन के मौके पर अंजुमन नजमी जमात आलोट ने शेख युसूफ भाई काजी मंदसौर वाले के नेतृत्व में बोहरा बाखल बुरहानी मस्जिद से चल समारोह निकाला इस दौरान भाजपा कांग्रेस पार्षदों द्वारा पुष्पमाला से स्वागत किया गया वहीं इस अवसर पर पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में नगर के प्रमुख चौराहों से होते हुए पुनः जुलूस बहरा मस्जिद में संपन्न हुआ जहां धार्मिक आयोजन पैगंबर साहब की शान में तकरीर की गई वहीं देश में खुशी के मौके पर अमन और शांति बनी रहने का संदेश दिया
