शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ मतदान
जिले में प्रथम चरण के तहत मतदान हुआ। सुबह सबसे पहले मतदान कार्मिकों के द्वारा मॉक वॉक कर ईवीएम प्रक्रिया को जांचा परखा गया। इसके बाद सुबह 7 बजे जिले में 1071 मतदान केंद्रों और 1789 बूथों पर मतदान प्रारंभ हुआ। जिले में कुल 17 लाख 31 हजार 836 मतदाताओं में से 55.75 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया यानी कुल 9 लाख 65 हजार 514 मतदाता ही ने अपने घरों से निकलकर अपने मनपसंद प्रत्याशी के लिए वोट किया। जिले में वोटिंग 5 विधानसभा क्षेत्रों में हुई, जिनमें स्वार, चमरौवा, बिलासपुर, रामपुर, मिलक हैं। सभी विधानसभाओं में से शहर रामपुर विधानसभा का मतदान प्रतिशत लगातार सबसे कम 44.87 प्रतिशत रहा।
