रिजर्व पुलिस लाइन्स गाजियाबाद की ड्यूटी के दौरान असमय मृत्यु होने से पुलिस विभाग को अपूर्ण क्षति
मुख्य आरक्षी 1535 जगवीर सिंह तैनाती रिजर्व पुलिस लाइन्स गाजियाबाद की ड्यूटी के दौरान असमय मृत्यु होने से पुलिस विभाग को अपूर्ण क्षति हुई है। पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट गाजियाबाद एवं पुलिस परिवार द्वारा पुलिस लाइन में स्वर्गीय मुख्य आरक्षी 1535 जगवीर सिंह के पार्थिव शरीर को कंधा देकर राजकीय सम्मान के साथ भावभीनी श्रद्धाजंलि दी गई एवं शोकाकुल परिवार को ढांढस बंधाते हुए पुलिस परिवार की ओर से पूर्ण सहयोग हेतु आश्वस्त किया गया। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस आयुक्त, तीनों जोन के पुलिस उपायुक्त, सभी राजपत्रित अधिकारीगण एवं अन्य पुलिस अधिकारीगण/कर्मचारीगण मौजूद रहे।