15.3 C
Mathura
Friday, December 6, 2024

सड़क किनारे खाई में पलटी बच्चों से भरी अनफिट स्कूली बस

Table of Contents

सड़क किनारे खाई में पलटी बच्चों से भरी अनफिट स्कूली बस

जनपद अलीगढ़ में उत्तर प्रदेश आरटीओ विभाग की लापरवाही के चलते बच्चों से भरी एक अनफिट स्कूली बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गहरे आलू के खेतों में पलट गई। आलू के खेतों में स्कूली बस पलटते ही बच्चों में चीख पुकार मच गई।तो वहीं बच्चों से भरी स्कूली बस पलटते हुए देख खेतों में काम कर रहे ग्रामीण दौड़कर मौके पर पहुंचे ओर बस के अंदर फंसकर गंभीर रूप से घायल हुए सभी स्कूली बच्चों को बाहर निकलते हुए बस पलटने की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बस पलटने के चलते गंभीर रूप से घायल स्कूली बच्चों को आनन फानन में उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना अलीगढ़ जिले के थाना पाली मुकीमपुर क्षेत्र के राजातऊ की हैं। आपको बता दे कि अलीगढ़ जिले के थाना पाली मुकीमपुर क्षेत्र के गांव राजातऊ के बाहर शुक्रवार की सुबह एक दर्दनाक भयानक हादसा उस वक्त देखने को मिला है। जब संभागीय परिवहन विभाग के नाकारा अधिकारियों की लापरवाही के चलते बच्चों को स्कूल लेकर जा रही सिटी कॉन्वेंट स्कूल व सरस्वती विद्या मन्दिर की एक अनफिट स्कूली बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गहरे आलू के खेतों में पलट गई। बच्चों से भरी स्कूली बस आलू के खेतों में पलटते ही बस में सवार सभी स्कूली बच्चे बस के अंदर फस गए। जिसके चलते बच्चों ने अपने आपको बचाने के लिए चीखना चिल्लाना शुरू कर दिया। स्कूली बस खेतों में पलटने के साथ ही स्कूली बच्चों की चीख पुकार की आवाज सुनकर स्थानीय ग्रामीण और आसपास के खेतों में काम कर रहे लोग दौड़कर मौके पर पहुंच गए। घटनास्थल पर पहुंचे ग्रामीणों के द्वारा आनन फानन में रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू करते हुए बस के अंदर फंसे सभी स्कूली बच्चों को बाहर निकलते हुए स्कूली बस पलटने की सूचना फोन कर पुलिस को दी गई। बच्चों से भरी स्कूली बस पलटने की सूचना मिलते ही पुलिस महकमें हड़कम मच गया और आनन फानन में इलाका थाना अध्यक्ष पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए। मौके पर पहुंची पुलिस के द्वारा ग्रामीणों की मदद से एक्सीडेंट में घायल सभी स्कूली बच्चों को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। जिसके बाद पुलिस के द्वारा एक्सीडेंट में घायल हुए स्कूली बच्चों के परिजनों को हादसे की सूचना दी। सूचना पर घायल स्कूली बच्चों के परिवार के लोग भी अस्पताल पहुंच गए वहीं मौके पर पहुंचे अभिभावकों का कहना है कि एक बड़ा हादसा होने से टल गया। लेकिन आरटीओ विभाग और स्कूल प्रबंधन की मिलीभगत के चलते बच्चों की जान के साथ बड़ा खिलवाड़ करते हुए अनफिट बस अपने स्कूलों में चलाई जा रही है। यही वजह है कि आज बच्चों को स्कूल लेकर जा रही एक अनफिट बस सड़क किनारे आलू के खेतों में पलट गई। हालांकि मौके पर मौजूद पुलिस स्कूली बस पलटने के कारणों का पता लगाने के साथ ही मामले की जांच में जुटी हुई है।

Latest Posts

जिला स्तरीय हिंसा उन्मूलन कार्यशाला का हुआ आयोजन

जिला स्तरीय हिंसा उन्मूलन कार्यशाला का हुआ आयोजन कलेक्टर नेहा मीना के निर्देशन में “हम होंगे कामयाब” अभियान अंतर्गत संस्थागत संबंधों को मजबूत करने के...

प्रयागराज महाकुंभ से 177 देशों में पहुंचेगा आध्यात्मिक संदेश -स्वामी ललितानंद गिरी

प्रयागराज महाकुंभ से 177 देशों में पहुंचेगा आध्यात्मिक संदेश -स्वामी ललितानंद गिरी हरिद्वार भारत माता मंदिर के महंत एवं निरंजनी अखाड़े के महामंडलेश्वर स्वामी ललितानंद...

निजी कार्यक्रम में पहुंचे उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने दी वर वधू को शुभकामनाएं

निजी कार्यक्रम में पहुंचे उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने दी वर वधू को शुभकामनाएं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हरिद्वार भ्रमण कार्यक्रम के अंतर्गत शिवालिक नगर के...

तीन दिवसीय चैंपियनशिप का होगा आयोजन

तीन दिवसीय चैंपियनशिप का होगा आयोजन जिला बास्केटबॉल एसोसिएशन के सचिव संजय चौहान ने बताया कि 6 दिसंबर से 8 दिसंबर तक हरिद्वार जनपद के...

महिला सशक्तिकरण को लेकर भोपाल में आयोजित होगा तीन दिवसीय सम्मेलन

महिला सशक्तिकरण को लेकर भोपाल में आयोजित होगा तीन दिवसीय सम्मेलन भारतीय ज्ञान परंपरा में महिलाओं की भूमिका पर राष्ट्रीय सम्मेलन राजधानी भोपाल में होने...

Related Articles