योजनान्तर्गत मंगल गीतों के बीच एक दूजे के हुए 267 जोड़े
हाटा नगर स्थित श्री गांधी स्मारक इंटर कालेज के खेल मैदान में सोमवार को ब्लॉक परिसर में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत विवाह समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें कुल 267 जोड़े शादी के पवित्र बंधन में बंधे। जहां 244 हिंदू जोड़ों को आचार्य पं. शशांक पांडेय ने विधि विधान से शादी के सात फेरे दिलाए। वहीं 23 मुस्लिम जोड़ों का निकाह इरफान कासमी ने संपन्न कराया मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के लिये जिला समाज कल्याण कार्यालय में तहसील क्षेत्र के हाटा, मोतीचक व सुकरौली विकासखण्ड के साथ ही नगरपालिका हाटा, नगर पंचायत सुकरौली व मथौली बाजार के 267 जोड़ों ने शादी अनुदान हेतु आवेदन किया था। सोमवार को नगर के गांधी स्मारक इंटर कालेज के खेल मैदान मे सामूहिक शादी समारोह का आयोजन किया गया।