तृणमूल कांग्रेस की ओर से कोलकाता में शाहिद सभा को सफल बनाने के लिए पथ सभा का आयोजन।
तृणमूल कांग्रेस की पुकार पर 21 जुलाई को धर्मतल्ला चलो शाहिद अभियान को सफल बनाने के लिए कुल्टी ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस की ओर से बराकर मे पथ सभा का आयोजन किया गया। तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डाक्टर सुबोल चक्रवर्ती की अध्यक्षता में इस पथ सभा का आयोजन किया गया। वही सभा का सफल संचालन युवा नेता सुब्रतो भादुड़ी ने किया। सभा में स्थानीय पदाधिकारियों ने शामिल होकर अपना विचार प्रकट किये, इस दौरान सभी वक्ताओं ने बाम मोर्चा के शासन काल में ममता बनर्जी की अध्यक्षता में हुवे राइटर्स बिल्डिंग अभियान चलाया गया था, जिस अभियान में पुलिस के द्वारा गोली चलने से पार्टी के 13 कर्मियो की गोली लगने से मौत हो गईं थी, जिसके विरोध में ममता बनर्जी ने अपनी खुद की पार्टी तृणमूल कांग्रेस बनाकर शहीदों की याद में शहीद दिवस का आयोजन किया जाता रहा है।