यातायात माह का समापन हुआ
पुलिस अधीक्षक ललितपुर मो मुश्ताक द्वारा मिशन शक्ति फेज-5 अभियान के तहत महिलाओं को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से समापन कार्यक्रम का शुरुवात महिला से फीता कटवाकर की यातायात माह नवम्बर के समापन अवसर पर पुलिस अधीक्षक ललितपुर द्वारा लोगो को हेलमेट वितरित कर यातायात नियमों के प्रति किया गया जागरूक यातायात माह दिनांक 01 से प्रारम्भ होकर दिनांक 30 तक चलाया गया । यातायात माह के दौरान यातायात पुलिस द्वारा राजकीय बालिका इण्टर कालेज, पहलवान गुरूदीन महाविद्यालय, आदिनाथ इण्टर कालेज, आदि 11 स्कूल/कॉलेज , बस स्टैण्ड/टैक्सी स्टैण्ड , टोल प्लाजा पर जाकर छात्र छात्राओं को यातायात नियमों के प्रति नुक्कड नाटक, लोकगीत आदि के माध्यम से जागरूक किया गया