बीजेपी विधायक को जान से मारने की धमकी
उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में भाजपा से कटरा विधानसभा के विधायक वीर विक्रम सिंह प्रिंस को जान से मारने की धमकी मिली है। विधायक को यह धमकी व्हाट्सएप कॉल के जरिए दी गई है। विधायक को धमकी मिलने के बाद से पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया। पुलिस ने सर्विलांस के जरिए धमकी देने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर कर लिया है। फिलहाल पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है दरअसल शाहजहांपुर के कटरा विधानसभा के भाजपा विधायक वीर विक्रम सिंह उर्फ प्रिंस को जान से मारने की धमकी मिली है विधायक के व्हाट्सएप कॉल पर 4 मिनट तक एक व्यक्ति देता रहा गालियां और धमकी . विधायक के निजी सचिव जगवीर सिंह ने जैतीपुर थाने में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कराया . पुलिस का कहना है कि 19 अगस्त 2024 को कटरा से भाजपा विधायक वीर विक्रम सिंह के मोबाइल पर उन्हें जान से मारने की धमकी मिली थी इसके अलावा फोन करने वाले ने उनके साथ गाली गलौज भी की थी। वीर विक्रम सिंह के निजी सचिव जगबीर सिंह ने थाना जैतीपुर में लिखित शिकायती जिसके बाद पुलिस ने आज मुकदमा दर्ज कर लिया..पुलिस का कहना है की सर्विलांस के जरिए शाहजहांपुर के मदनपुर थाना क्षेत्र से अर्जुन उर्फ छोटे नाम के युवक को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार किए गए युवक से पूछताछ की रही है। फिलहाल धमकी मिलने के बाद से भाजपा विधायक वीर विक्रम सिंह प्रिंस की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।