जर्जर रास्ता गुजरती है हजारों छात्राएं नहीं दिया ध्यान तो कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा
क्या आपने कभी सोचा है जिन बच्चों को आप स्कूल पढ़ने के लिए भेजते हैं क्या वह बच्चे सुरक्षित स्कूल पहुंच पाते हैं ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि आज आपको जो हम खबर दिखाने जा रहे हैं वह आपको बताएगी कि इस स्कूल के बच्चे कितनी मुश्किलों से स्कूल पहुंच और स्कूल से घर आ पाते हैंमथुरा के गोवर्धन रोड स्थित श्रीजी बाबा सरस्वती विद्या मंदिर के हजारों छात्र जर्जर मार्ग से गुजरते हैं दरअसल गोवर्धन रोड के कृष्ण ऑचिड के ठीक सामने सौंख रोड का मार्ग जाता है और इसी मार्ग के 500 मीटर अंदर चलकर यह विद्यालय है लेकिन इस मार्ग के ठीक बराबर में एक जुल्हेदी जा रही है और जुल्हेदी की वजह से मार्ग खोखला होता जा रहा है और आए दिन हादसे हो रहे हैं आलम यह है कि सामने से अगर कोई चार पहिया वाहन आ रहा है तो दूसरा चार पहिया वाहन नहीं निकल सकता स्कूल की प्रधानाचार्य नीलम सिंह ने बताया कि लगभग ढाई साल से मार्ग की स्थिति बेहद खराब है मिट्टी धसती जा रही है कई बार स्कूली छात्राएं जो साइकिल से आती है वह हादसे का शिकार हो जाती है प्रतिदिन यहां से हमारे स्कूल की 20 बस गुजरती है और हर बस में 50 से 55 बच्चे होते हैं अगर किसी भी दिन कोई हादसा होता है तो उसका नतीजा बेहद गंभीर होगा इस संबंध में उन्होंने जिलाधिकारी को भी ज्ञापन सौंपा है, जिलाधिकारी ने एक्सियन से इस मामले में कार्रवाई करने के लिए कहा है उम्मीद है जल्द ही मार्ग दुरुस्त हो अन्यथा किसी दिन कोई भी बड़ा हादसा हो सकता है क्योंकि सौंख रोड़ के लिए यह मार्ग जाता है और यहां पर वाहनों का आवागमन पिछले कुछ समय में काफी ज्यादा बढ़ गया है
