गांव भिडूकी शहीद तेजपाल की प्रतिमा का हुआ अनावरण
गाँव भिडूकी स्थित सिद्ध बाबा खेल परिसर मेंं शहीद तेजपाल के प्रथम शहीदी दिवस के अवसर पर प्रतिमा अनावरण समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में पहुंचे गणमान्य व्यक्तियों ने शहीद तेजपाल की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजली दी। इस अवसर पर परिसर में खेल प्रतियोगिाओं का आयोजन भी किया गया, जिसमें सैंकडों खिलाडियों ने हिस्सा लिया। हवन यज्ञ के साथ समारोह का शुभारंभ किया गया। शहीद तेजपाल की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजली दी। सैनिक सेवा समिति के पदाधिकारियों ने झंडारोहण किया। शहीद तेजपाल भारतीय सेना की पैरा कमांडो स्पेशल फोर्स में तैनात थे। 17 जून 2016 को वह सेना में भर्ती हुए और 24 दिसम्बर 2023 को लेह लद्दाक में डयूटी के दौरान शहीद हो गए। समारोह में पूर्व विधायक रामरतन ने कहा कि शहीदों की बदौलत ही हम सभी खुली हवा में सांस ले रहे हैं। देश की सीमाओं पर सैनिक पूरी मेहनत के साथ डयूटी देकर देश की सुरक्षा में तैनात रहते हैं। शहीद तेजपाल जैसे महान सपूतों के जीवन से हम सभी को प्रेरणा लेनी चाहिए और शहीदों व उनके परिवार का सम्मान करना चाहिए।