झूला झूल रही बच्ची के सिर के बाल झूले में फंसे गंभीर हालत में झांसी रैफर
टीकमगढ़ मेले में झूला झूलते बच्ची के बाल स्किन समेत उखड़ गए थे इसके बाद बच्ची को झांसी ले जाया गया जहां एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती किया गया सर्जरी कर डॉक्टरों ने बाल सिर में लगा दिए हैं सिर में 42 टांके लगाए गए हैं बच्ची की हालत भी खतरे से बाहर बताया जा रहा है कि बच्ची को बचाते समय झूले वाले का पैर भी फ्रैक्चर हो गया है दिगौड़ा थाना क्षेत्र के कुर्राई और बर्मा ताल गांव के बीच प्राचीन बगराज माता मंदिर में शतचंडी महायज्ञ, श्रीमद् भागवत कथा और रामलीला का आयोजन चल रहा था रविवार को भंडारे के साथ समापन हुआ यहां मेला भी लगा था मेले में बैदऊ गांव की बच्ची खुशी उर्फ चाहत अन्य बच्चों के साथ पहुंची थी चाहत के पिता रामकुमार सेन ओरछा में मिठाई की दुकान पर काम करते हैं उन्होंने बताया कि उनकी बेटी मोहल्ले के बच्चों के साथ बगराज मंदिर पर लगे मेले में गई थी इस दौरान वह झूले पर बैठी चार पालकी वाला झूला हाथ से घुमाने वाला था बच्ची के बाल खुले थे जैसे ही ऑपरेटर ने झूला घुमाया तो बच्ची के बाल फंस गए और सिर की चमड़ी सहित उखड़ गए