हेलीकॉप्टर से ससुराल पहुंची दुल्हन
चाहर बाटी क्षेत्र अकोला में एक दूल्हा दुल्हन का जोड़ा हेलीकॉप्टर से जब चाहर बाटी क्षेत्र अकोला के चौधरी चरण सिंह महाविद्यालय के प्रांगण में उतरा तो बड़ी संख्या में ग्रामीण दूल्हा और दुल्हन को देखने के लिए उमड पड़े मौके पर पुलिस प्रशासन और फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी तैनात रही दूल्हे ने बताया है कि उनके बाबा का सपना था नाती की दुल्हन को हेलीकॉप्टर से गांव लाया जाए वही दुल्हन ने बताया है कि उन्होंने सपने में भी नहीं सोचा था कि वह दुल्हन के रूप में हेलीकॉप्टर से अपनी ससुराल पहुंचेंगी
ब्लॉक अकोला की ग्राम पंचायत नगला परमार के रहने वाले इंजीनियर विवेक का विवाह गुड़गांव की रहने वाली नेहा के साथ हुआ इंजीनियर विवेक चाहर अपनी पत्नी नेहा चौधरी को लेकर हेलीकॉप्टर से कस्बा अकोला स्थित चौधरी चरण सिंह महाविद्यालय के प्रांगण में पहुंचे तो बड़ी संख्या में हेलीकॉप्टर से आई दुल्हन को देखने के लिए ग्रामीण भी मौके पर दौड़ पड़े। दूल्हा विवेक चाहर ने बताया है कि उनके बाबा की अंतिम इच्छा थी के नाती की शादी के बाद दुल्हन को गांव मे हेलीकॉप्टर से लाया जाए परिवार के लोगों ने बस उन्हीं की इच्छा को पूरा किया है वही दुल्हन नेहा चौधरी ने बताया है कि उन्होंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि वह दुल्हन बनकर हेलीकॉप्टर से अपनी ससुराल पहुंचेंगे इसके लिए उन्होंने सभी को धन्यवाद दिया है