संस्कृति विवि के विद्यार्थियों ने शपथ लेकर किए स्वच्छता के पंच प्रण
संस्कृति विश्वविद्यालय में शिक्षा मंत्रालय आह्वान पर के स्वच्छता पखवाड़ा आयोजित किया गया। इस पखवाड़े के अतंर्गत विद्यार्थियों और शिक्षकों ने अभियान चलाकर सभी को सफाई से रहने की जरूरत और स्वयं को एवं अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखने के प्रति जागरूक किया गया। इस दौरान शिक्षकों, कर्मचारियों और विद्यार्थियों ने शपथ लेकर भारत सरकार द्वारा निर्धारित पंच प्रण भी किए। कुलाधिपति डॉ. सचिन गुप्ता ने पंच प्रण एवं स्वच्छता के लिए विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया, सीईओ डॉ. मीनाक्षी शर्मा ने साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने एवं निरंतर पालन करने के लिए कहा।
कुलपति प्रो. एम.बी. चेट्टी ने विद्यार्थियों को छात्रावास की साफ-सफाई, प्रांगण की साफ सफाई, करने के लिए प्रेरित किया तथा उन्होंने बताया की विश्व के अन्य देश स्वच्छता में हमसे आगे है हमें भारत को भी स्वच्छता एवं विकास में विश्व पटल पर लाने के लिए निरंतर प्रयासशील रहना चाहिए और भारत को 2047 तक विकसित राष्टृ बनाने के प्रधानमंत्री जी के स्वप्न को पूरा करने में युवा शक्ति का योगदान आवश्यक है। सभी को भी प्रति सप्ताह 2 घंटे एवं साल के 100 घंटे स्वच्छता के लिए देना है। उन्होंने कहा भारत आज बदल रहा है, आजादी से पहले हम सभी जरुरत की चीजों के लिए दूसरे देश पर निर्भर थे किन्तु आज समय बदला है अब हम दूसरे देश को निर्यात कर रहे है। हमें आयात को और कम करना है एवं निर्यात को बढ़ाना है। उन्होंने कहा कथनी एवं करनी में अंतर नहीं होना चाहिए आज जो हम शपथ ले रहे है उसको जीवन में आत्मसात करेंगे।
विद्यार्थियों ने इस मौके पर सुसंस्कार एवं व्यक्तित्व निर्माण तथा देश को विकास के पथ पर अग्रसर करने हेतु पंच प्रण लेते हुए मनसा, वाचा, कर्मणा से देश को विकसित करने हेतु सदैव तत्पर एवं प्रयत्नशील रहने, दासता एवं औपनिवेशिक मानसिकता के किसी भी प्रतिक को हम अपने आचार एवं व्यवहार से दूर रखेंने, अपने देश कि अनमोल विरासत एवं सार्वभौम परम्परा पर और हम निरंतर गौरवान्वित होकर इस मनोभाव को अंगीकार करने, देश की एकता एवं अखंडता को अक्षुण्ण बनाये रखने हेतु सदैव एवं अनवरत प्रयत्नशील होकर और देश को विघनकारी तत्वों से सुरक्षित रखने हेतु अहर्निश प्रायसरत रहने, एक जागरूक नागरिक होने के नाते अपने उत्तरदायित्व एवं कर्तव्यबोध के प्रति जागरूक होकर समाज एवं देश के विकास हेतु सदैव प्रयत्नशील रहने की शपथ ली।
स्कूल ऑफ़ एजुकेशन की डीन डॉ. रेनू गुप्ता ने विश्वविद्यालय के दोनों कैंपस के शिक्षकों एवं छात्रों को पंच प्रण एवं स्वच्छता की शपथ दिलाई तथा उसके महत्व की जानकारी दी। शिक्षकों एवं छात्रों ने दोनों कैंपस में रैली निकाल कर प्रांगण की साफ सफाई की। प्लास्टिक एवं कचरा को डस्टबिन में रखा एवं झाड़ू लगा कर साफ सफाई की तथा सभी ने प्रण लिया की हम निरंतर इस प्रकार की कार्यशैली को अपने जीवन में अपनाएंगे। इस दौरान डॉ. डी.एस. तोमर, डॉ. कंचन कुमार सिंह, डॉ. मोनिका अब्रोल, एवं विभिन्न संकाय के शिक्षक एवं छात्र मौजूद रहे।