26 C
Mathura
Tuesday, December 3, 2024

संस्कृति विवि में विद्यार्थियों को नशे से मुक्त रहने की दिलाई शपथ

संस्कृति विवि में विद्यार्थियों को नशे से मुक्त रहने की दिलाई शपथ

मथुरा। संस्कृति विश्वविद्यालय में नशा मुक्ति अभियान के तहत विद्यार्थियों को नशा मुक्ति हेतु शपथ दिलायी गई। इस मौके पर संस्कृति विश्वविद्यालय के सभागार में हुए कार्यक्रम में वक्ताओं ने विद्यार्थियों से नशे से दूर रहने और युवाओं को जागरूक करने के लिए आह्वान किया। संस्कृति विश्वविद्यालय के कैंपस निदेशक डा. एसआर पांडे ने कहा कि नशीली दवाओं की लत एक गंभीर चिंता का विषय बनती जा रही है, खासकर युवा पीढ़ी में। इसके कारण न केवल नशीली दवाओं का सेवन करने वाले व्यक्ति पर बल्कि पूरे परिवार और समाज पर भी खतरनाक परिणाम सामने आ रहे हैं। नशीली दवाओं के दुरुपयोग के कारण अपराध दर में वृद्धि हुई है और समाज पर इसका समग्र रूप से हानिकारक प्रभाव पड़ा है। इस समस्या से निपटने के लिए रोकथाम सबसे प्रभावी रणनीति साबित हुई है। संस्कृति स्कूल आफ नर्सिंग के प्राचार्य डा. केके पाराशन ने कहा कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय देश में नशीली दवाओं की मांग में कमी लाने के लिए नोडल मंत्रालय है और अपने हस्तक्षेपों के तहत यह रोकथाम, समस्या की सीमा का आकलन, उपयोगकर्ताओं का उपचार और पुनर्वास, देखभाल और अनुवर्ती कार्रवाई, जनता के बीच सूचना का प्रसार और समुदाय में जागरूकता पैदा करने जैसे कई हस्तक्षेपों का समन्वय, कार्यान्वयन और निगरानी करता है।
वक्ताओं ने बताया कि देश में मादक द्रव्यों के उपयोग की समस्या की गंभीरता का आकलन करने और जानने के लिए, ‘पदार्थों के उपयोग के वर्तमान और स्वरूप पर राष्ट्रीय सर्वेक्षण’ नामक एक राष्ट्रीय स्तर का सर्वेक्षण किया गया, जिससे विभिन्न पदार्थों का उपयोग करने वाली भारतीय जनसंख्या और मादक द्रव्यों के उपयोग विकारों से प्रभावित लोगों के अनुपात का पता लगाया जा सके। नशा मुक्त भारत अभियान एक त्रि-आयामी हमला है, जिसमें नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो द्वारा आपूर्ति पर अंकुश, सामाजिक न्याय और अधिकारिता द्वारा आउटरीच और जागरूकता और मांग में कमी के प्रयास और स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से उपचार शामिल हैं। कार्यक्रम में फार्मेसी विभाग के निदेशक डा. डीके शर्मा, एसओएमएस के विभागाध्यक्ष आरपी जायसवाल, प्राचार्य एसओपी डा. एसएन पटनायक, डीन रेनू गुप्ता, मृत्युंजय आदि ने शिक्षकों, विद्यार्थियों को संबोधित किया।

Latest Posts

भाई से फोन पर कहा बचा लो गला घौंट कर मार रहे ससुराली

भाई से फोन पर कहा बचा लो गला घौंट कर मार रहे ससुराली अतिरिक्त दहेज में पांच लाख रुपये न देने पर नौहझील कस्बे के...

विजेता वो नहीं होते जो कभी हारते नहीं बल्कि वे होते हैं जो कभी हार नहीं मानते नेहा रावत

विजेता वो नहीं होते जो कभी हारते नहीं बल्कि वे होते हैं जो कभी हार नहीं मानते नेहा रावत सूर्या ग्रामीण महोत्सव के अंतर्गत कबड्डी...

नगर निगम ने दो बड़े बकायेदारों से की वसूली

नगर निगम ने दो बड़े बकायेदारों से की वसूली नगर निगम मथुरा-वृन्दावन के नगर आयुक्त शशांक चौधरी द्वारा दिये गये आदेश के अनुसार नगर निगम...

लोवहन के मुख्य मार्ग पर फिर हुए गड्ढे, आमजनता हुई परेशान

लोवहन के मुख्य मार्ग पर फिर हुए गड्ढे, आमजनता हुई परेशान मथुरा के जमुना पार क्षेत्र के अंतर्गत नगर निगम के वार्ड नंबर 7 लोहवन...

अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे पदाधिकारी की बिगड़ी तबीयत

अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे पदाधिकारी की बिगड़ी तबीयत समान शिक्षा लागू करने और जातिय जनगणना कराने की मांग को लेकर अखिल भारतीय समता फाउण्डेशन...

Related Articles