अपनी मांगों को लेकर सपा कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन सौंपा
बरेली समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष हैदर अली ने सैकड़ों कार्यकर्ताओ के साथ अपनी मांगों लेकर राष्ट्रपति को जिलाधिकारी द्वारा ज्ञापन सौंपा और हैदर अली ने बतायाभारत गंगा जमुना तहजीब का देश है। यहां धर्मों के लोग सौहार्दपूर्ण सदियों से रह रहे हैं। पिछले कुछ सालों से कुछ लोग धार्मिक सौहार्द को बिगाड़कर तुच्छ राजनीति कर रहे हैं। इसी क्रम में बरेली समाजवादी पार्टी आपसे मांगे करता है।हिन्दल वली ख्वाजा गरीब नवाज ने हिन्दुस्तान के सभी धर्मों के लिए मोहब्बत का पैगाम देने का काम किया, परन्तु आज कुछ लोग उनकी दरगाह पर उंगली उठाकर सौहार्द को बिगाड़ रहे हैं, ऐसे लोगों के विरूद्ध उचित कानूनी कार्यवाही की जाये ।पिछले दिनों संभल में हुई हिंसा की न्यायिक जांच कर वहां के सी०ओ० अनुज चौधरी के विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही की जाये।
संभल घटना में मृतकों के परिवारजनों को 50-50 लाख रूपये की आर्थिक सहायता दी जाये जो धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने का कार्य कर रहे हैं, ऐसे सर्वे पर तत्काल प्रभाव से रोक लगायी जाये सोशल मीडिया, फेसबुक, व्हाटसअप पर किसी भी धर्म के विरूद्ध खराब टिप्पणी करने वालों के विरूद्ध कठोर कानून बनाया जाये
