सम्मान पाकर छात्राओं के चेहरों पर खिली मुस्कान किसान इंटर कॉलेज सौंख खेड़ा में आयोजित हुआ प्रतिभा सम्मान समारोह
मथुरा के सोंख खेड़ा स्थित, किसान इंटर कॉलेज में डॉ. नारायण सिंह स्मृति प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया इसमें गत सत्र में कक्षा 6 से 12 तक कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले, सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में विजेता एवं खेल में प्रदेश स्तर पर परचम लहराने वाले छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह का शुभारंभ संयुक्त शिक्षा निदेशक आगरा रामप्रताप शर्मा, जिला विद्यालय निरीक्षक रवींद्र सिंह, प्रबं-धक विनोद चूड़ामणि, प्रधानाचार्य चंद्रभान यादव, जिला पंचायत सदस्य मुकेश चौधरी ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती एवं संस्थापक पुरुषोत्तम चूड़ामणि की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया । इसके बाद ब्लॉक प्रमुख चंचल चौधरी द्वारा कॉलेज में लगवाए गए आरओ प्लांट का फीता काटकर उद्घाटन किया गया इसके बाद अतिथियों ने संयुक्त रूप से गत वर्ष शैक्षणिक सत्र में बेहतर प्रदर्शन करने वाले मेधावी छात्र छात्राओं को स्मार्ट फोन एवं साइकिल देकर सम्मानित किया गया सामान्य ज्ञान एवं खेलकूद प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को नगद पुरस्कार, प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट किए गए