सिम्स हॉस्पिटल ने रिफाइनरी मथुरा में लगाया नि:शुल्क हेल्थ कैम्प, किया नि:शुल्क दवा वितरण
बोधिसत्व डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी के 68 वें महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस और मथुरा रिफाइनरी अस्पताल द्वारा मथुरा टाउनशिप निकट रिफाइनरी में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया सिम्स हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉ. गौरव भारद्वाज के तत्वावधान में हेल्थ कैम्प में इंटरनल मेडिसिन विभाग के वरिष्ठ सलाहकार डॉ. नितिन चौहान, फिजिशियन डॉ. राजेंद्र शर्मा, डॉ. शुभम भारद्वाज ने 650 से अधिक लोगों का नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कर दवा वितरण की। कैम्प में ई.डी. अजय कुमार तिवारी, सी.जी.एम भास्कर हजार्तिया, डी.जी.एम. डॉ. कांतिश मण्डल, विष्णु शर्मा (हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन), रितेश शर्मा आदि उपस्थित रहे इस अवसर पर सिम्स हॉस्पिटल के इंटरनल मेडिसिन विभाग के वरिष्ठ सलाहकार ने कहा कि आज मथुरा रिफाइनरी के आयोजित नि:शुल्क हेल्थ कैम्प में ज्यादातर खाँसी, सर्दी-जुकाम, बुखार आदि के मरीज देखे गये, कैम्प में लगभग 650 से अधिक लोगों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया इस अवसर पर सिम्स हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉ. गौरव भारद्वाज ने कहा कि सिम्स हॉस्पिटल नि:शुल्क हेल्थ कैम्प के माध्यम से ब्रजवासियों की स्वास्थ्य सेवा के लिए सदैव अग्रणी रहता है ब्रजवासियों की स्वास्थ्य सेवा हमारी प्रथम प्राथमिकता है सिम्स में 24 घण्टे आपातकालीन सेवाओं के साथ एक ही छत के नीचे सभी बीमारियों का विश्वस्तरीय इलाज किया जा रहा है जो इलाज दिल्ली एन.सी.आर. के बड़े हॉस्पिटल में है वही इलाज बहुत कम खर्चों में सिम्स हॉस्पिटल मथुरा में उपलब्ध है
