19.1 C
Mathura
Tuesday, December 3, 2024

संस्कृति विवि के 49 विद्यार्थियों का रेलवे खानपान से जुडी कंपनी में चयन

संस्कृति विवि के 49 विद्यार्थियों का रेलवे खानपान से जुडी कंपनी में चयन

मथुरा। संस्कृति विश्वविद्यालय के होटल मैनेजमेंट और बीबीए, एमबीए के 49 विद्यार्थियों को रेलवे खानपान से जुडी प्रतिष्ठित कंपनी आरके बिजनेज ग्रुप ने अपने यहां अच्छे वेतनमान पर नौकरी देने के लिए चयनित किया है। कैंपस प्लेसमेंट के दौरान विद्यार्थियों के इस चयन पर विश्वविद्यालय प्रशासन ने हर्ष व्यक्त करते हुए चयनित विद्यार्थियों को बधाई दी है।
संस्कृति प्लेसमेंट सेल के हेड जय वर्धन नगाइच एवं साफ्टस्किल ट्रेनर जयकांत तिवारी ने बताया कि आरके ग्रुप रेलवे पाक उद्योग की रीढ़ बनकर उभरा है। कंपनी ने संस्कृति विवि के एमबीए के 12, होटल मैनेजमेंट के दो तथा एमबीए के 35 विद्यार्थियों को अपनी कंपनी के लिए चयनित किया है। कंपनी से आए चयनकर्ताओं ने कंपनी के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि कंपनी भारत की पहली ऑनलाइन रेलवे खाद्य वितरण सेवा का नेतृत्व करती है। गुणवत्ता के प्रति दृष्टिकोण और प्रतिबद्धता ने हमें देश भर में यात्रियों का विश्वास अर्जित किया है। भारतीय रेलवे हमारे लिए एक व्यवसाय से बढ़कर है, यह हमारा दूसरा घर है और हम हर दिन लाखों यात्रियों के यात्रा अनुभवों को बेहतर बनाने के लिए समर्पित हैं। विभिन्न उद्योगों में हमारा नेटवर्क और साझेदारियां यह सुनिश्चित करती हैं कि प्रत्येक ग्राहक यादगार यादों और अत्यधिक आराम के साथ जाए। 1964 से भारतीय रेलवे खानपान से जुड़ी कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि 2009 में, हमने यात्रियों के लिए भोजन, परिवहन और आवास के लिए वन-स्टॉप समाधान के रूप में एक उद्यम, डायल ट्रिप लॉन्च किया। डायल ट्रिप के माध्यम से, हमने तीर्थयात्रा, सांस्कृतिक, पारिवारिक और ऐतिहासिक पर्यटन सहित कई टूर पैकेज पेश करने के लिए आईआरसीटीसी के साथ सहयोग करना शुरू किया। हमारा मुख्य लक्ष्य निम्न और मध्यम वर्गीय परिवारों के लिए तीर्थयात्रा को किफायती दर पर सुलभ बनाना रहा है। संस्कृति विवि की सीईओ मीनाक्षी शर्मा ने विद्यार्थियों के इस चयन पर हर्ष व्यक्त करते हुए सभी को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं।

Latest Posts

भाई से फोन पर कहा बचा लो गला घौंट कर मार रहे ससुराली

भाई से फोन पर कहा बचा लो गला घौंट कर मार रहे ससुराली अतिरिक्त दहेज में पांच लाख रुपये न देने पर नौहझील कस्बे के...

विजेता वो नहीं होते जो कभी हारते नहीं बल्कि वे होते हैं जो कभी हार नहीं मानते नेहा रावत

विजेता वो नहीं होते जो कभी हारते नहीं बल्कि वे होते हैं जो कभी हार नहीं मानते नेहा रावत सूर्या ग्रामीण महोत्सव के अंतर्गत कबड्डी...

नगर निगम ने दो बड़े बकायेदारों से की वसूली

नगर निगम ने दो बड़े बकायेदारों से की वसूली नगर निगम मथुरा-वृन्दावन के नगर आयुक्त शशांक चौधरी द्वारा दिये गये आदेश के अनुसार नगर निगम...

लोवहन के मुख्य मार्ग पर फिर हुए गड्ढे, आमजनता हुई परेशान

लोवहन के मुख्य मार्ग पर फिर हुए गड्ढे, आमजनता हुई परेशान मथुरा के जमुना पार क्षेत्र के अंतर्गत नगर निगम के वार्ड नंबर 7 लोहवन...

अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे पदाधिकारी की बिगड़ी तबीयत

अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे पदाधिकारी की बिगड़ी तबीयत समान शिक्षा लागू करने और जातिय जनगणना कराने की मांग को लेकर अखिल भारतीय समता फाउण्डेशन...

Related Articles