जटेरी धाम में 16 दिसंबर से होगा संत समागम महाकुंभ महोत्सव
राजस्थान के भरतपुर में पड़ने वाले जटेरी धाम में आगामी 16 दिसंबर से आध्यात्म की गंगा बहने वाली है जो श्री मद भागवत के माध्यम से बहाई जाएगी जिसमें मुख्य कथा प्रवक्ता आचार्य किशोर दास जी महाराज होंगे तथा इस भागवत कथा में भक्तमाल कथा एवं बृहद संत समागम महाकुंभ महोत्सव भी आयोजित किया जा रहा है जिसमें ब्रज के प्रसिद्ध संत महंतों के अलावा देश भर के प्रमुख विद्वतजन एवं संत महंत भी आशीर्वचन देने आयेंगे
