26 C
Mathura
Tuesday, December 3, 2024

संस्कृति विवि ने किया एचसीएल के साथ महत्वपूर्ण करार

संस्कृति विवि ने किया एचसीएल के साथ महत्वपूर्ण करार

संस्कृति विवि और एचसीएल के बीच हुए समझौते के दौरान एचसीएल के कैरियर शेपर प्रोजेक्ट ग्लोबल डाइरेक्टर प्रतापादित्य चक्रवर्ती, संस्कृति विवि के कुलपति प्रो.एमबी चेट्टी एमओयू प्रदर्शित करते हुए। साथ में हैं संस्कृति विवि के संस्कृति विवि के अधिकारी।

देश की छह दिग्गज हस्तियों को संस्कृति विवि ने दी ‘मानद उपाधि’

कैरियर निर्माण के लिए बड़ा कदम

मथुरा। विद्यार्थियों के कैरियर को नई ऊंचाइयां देने के लिए संस्कृति विश्वविद्यालय ने एक और बड़ा कदम उठाया है। संस्कृति विवि ने हिंदुस्तान कंप्यूटर लिमिटेड(एचसीएल) के साथ एक महत्वपूर्ण एमओयू साइन किया है। यह एमओयू(समझौता) दोनों पक्षों के मध्य में हुआ है।

विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा जारी जानकारी के अनुसार संस्कृति विवि के कुलपति प्रो.एमबी चेट्टी और एचसीएल के कैरियर शेपर प्रोजेक्ट ग्लोबल डाइरेक्टर प्रतापादित्य चक्रवर्ती ने इस एमओयू पर हस्ताक्षर कर इसके संपन्न होने की घोषणा की। प्रोफेसर एमबी चेट्टी ने बताया कि इस महत्वपूर्ण समझौते का उद्देश्य विद्यार्थियों के कैरियर को उंचाई प्रदान करने, कौशल और ज्ञान में वृद्धि, विषय संबंधी अनुभवों में बढ़ोत्तरी कराना है। संस्कृति विवि के पाठ्यक्रमों के साथ एचसीएल द्वारा विद्यार्थियों को विशेषज्ञता के सर्टिफिकेट प्रदान किए जाएंगे। दोनों के मध्य यह तय हुआ है कि मिलकर फैकल्टी डवलपमेंट और रिफ्रेशर प्रोग्राम चलाए जाएंगे जिससे शिक्षकों को नए परिवर्तनों में पारंगत किया जा सकेगा। शिक्षकों के कैरियर के विकास के लिए दोनों पक्षों के विशेषज्ञ दोनों पक्षों की पेशेवर और व्यक्तिगत विशेषताओं को साझा करेंगे। इसके अलावा विशेषज्ञों के लेक्चर भी होंगे और सेमिनार, वर्कशाप भी आयोजित होंगी। विश्वविद्यालय में सेंटर आफ एक्सीलेंस बनाया जाएगा। आवश्यकता अनुरूप दोनों पक्ष मिलकर नए प्रोजेक्ट भी तैयार करेंगे। विद्यार्थियों को औद्योगिक भ्रमण के लिए भी ले जाया जाएगा।

कुलपति प्रो. एमबी चेट्टी ने बताया कि देश देश की दिग्गज कंपनी एचसीएल के द्वारा चलाए जा रहे कैरियर शेपर प्रोजेक्ट के अंतर्गत हुआ यह करार विद्यार्थियों और हमारे शिक्षकों, दोनों के लिए बहुत उपयोगी साबित होगा। इस करार के अनुसार शिक्षकों के कैरियर का भी विकास होगा और वे विद्यार्थियों को उपयोगी परिवर्तनों से परिचित करा पाएंगे।

Latest Posts

भाई से फोन पर कहा बचा लो गला घौंट कर मार रहे ससुराली

भाई से फोन पर कहा बचा लो गला घौंट कर मार रहे ससुराली अतिरिक्त दहेज में पांच लाख रुपये न देने पर नौहझील कस्बे के...

विजेता वो नहीं होते जो कभी हारते नहीं बल्कि वे होते हैं जो कभी हार नहीं मानते नेहा रावत

विजेता वो नहीं होते जो कभी हारते नहीं बल्कि वे होते हैं जो कभी हार नहीं मानते नेहा रावत सूर्या ग्रामीण महोत्सव के अंतर्गत कबड्डी...

नगर निगम ने दो बड़े बकायेदारों से की वसूली

नगर निगम ने दो बड़े बकायेदारों से की वसूली नगर निगम मथुरा-वृन्दावन के नगर आयुक्त शशांक चौधरी द्वारा दिये गये आदेश के अनुसार नगर निगम...

लोवहन के मुख्य मार्ग पर फिर हुए गड्ढे, आमजनता हुई परेशान

लोवहन के मुख्य मार्ग पर फिर हुए गड्ढे, आमजनता हुई परेशान मथुरा के जमुना पार क्षेत्र के अंतर्गत नगर निगम के वार्ड नंबर 7 लोहवन...

अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे पदाधिकारी की बिगड़ी तबीयत

अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे पदाधिकारी की बिगड़ी तबीयत समान शिक्षा लागू करने और जातिय जनगणना कराने की मांग को लेकर अखिल भारतीय समता फाउण्डेशन...

Related Articles