श्रीजी बाबा सरस्वती विद्या मंदिर को रोटरी फाउंडेशन मथुरा ने 19 स्मार्ट बोर्ड प्रदान किये । संस्था के मंडलाध्यक्ष नीरव निमेष अग्रवाल एवं पीडीजी शरत चंद्रा ने भैयाओं के शैक्षिक उन्नयन के लिए दिए गए स्मार्ट बोर्ड़ों का लोकार्पण किया । इस अवसर पर विद्यालय की प्रबंध समिति ने रोटरी फाउंडेशन के सदस्यों का पटुका पहनाकर स्वागत किया । भैया बहनों ने श्रीमद्भागवत गीता के बारहवें अध्याय को संगीतमय प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में भैयाओं से अपने शैक्षिक विकास के लिए तकनीकी उपकरणों के सार्थक उपयोग का आह्वान किया। इस अवसर पर डॉ. रोशनलाल , इंजी. कृष्ण दयाल अग्रवाल, प्रो.के.के.कानौडिया, गिरीश चंद्र अग्रवाल, प्रधानाचार्य राजीव गुप्ता, प्रेमशंकर, नीलम माहेश्वरी , शिवहरि गोस्वामी, उमाशंकर, विपिन शर्मा आदि उपस्थित रहे ।
