हाईवा के टक्कर से रिटायर दरोगा की हुई मौत
भागलपुर जिले के अकबरनगर थाना क्षेत्र के रसीदपुर गांव के समीप NH 80 मुख्य सड़क मार्ग पर गुरुवार दोपहर शिमला कंपनी के हाईवा ने रिटायर्ड दरोगा मोहम्मद मुर्शीद आलम को टक्कर मार दी , दरोगा की मौत घटनास्थल पर ही हो गई सड़क दुर्घटना के बाद ग्रामीणों ने आक्रोशित होकर मुख्य मार्ग को जाम कर दिया । जानकारी मिलते ही सीईओ रवि कुमार सहित तीन थाने की पुलिस घटनास्थल पहुंच गई थाना पुलिस ने आक्रोशित ग्रामीणों को समझा बूझाकर मामले को शांत कराया और पीड़ित परिवार वालों को मुआवजा दिलाने की बात कही 4 घंटे बाद सड़क खुला जाम, वहीं आक्रोशित ग्रामीणों ने हाईवे के चालक पवन सिंह का जमकर पिटाई कर दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया चालक पवन सिंह को गंभीर अवस्था में मायागंज अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। पुलिस एवं शिमला कंपनी के कई कर्मीयो ने घटनास्थल पर पहुंच कर मुआवजा राशि देने का आश्वासन दिया जिसके बाद सडक जाम को खोला गया| वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मायागंज भेज दिया है