अयोध्या जनपद के बीकापुर में निकाली गई राम बारात
अयोध्या जनपद के बीकापुर नगर पंचायत क्षेत्र में राम बारात की एक झांकी निकाली गई। रामनवमी के अवसर पर यह झांकी बिलारी चौराहे से होते हुए बीकापुर मार्केट के बाजार में पहुंची।जहां पर उसका स्वागत भारतीय जनता पार्टी के नेता तथा नगर पंचायत बीकापुर के अध्यक्ष राकेश पांडे राना और बाबा पहलाद दास ने किया। आयोजक अमरनाथ यादव तथा अन्य सहयोगी गणों के सौजन्य से यह राम बारात पिछले दो वर्षों से निकाली जा रही है। राम, लक्ष्मण, सीता, भरत तथा शत्रुघ्न की भूमिका में नगर पंचायत क्षेत्र के बच्चे नजर आए। दर्शन पूजन करने के साथ-साथ श्रद्धालु और भक्त जनों ने बढ़-चढ़कर प्रसाद लिया।इस रामनवमी के अवसर पर बीकापुर नगर पंचायत क्षेत्र में एक भव्य मेले का आयोजन भी किया गया । स्थानीय तथा क्षेत्र के लोगों ने मेले में भरपूर आनंद लिया तथा राम, लक्ष्मण, सीता, की नीकाली गई झांकी का दर्शन भी किया। क्षेत्र के लोग तथा भक्तगण ढोल नगाड़ों पर झूमते हुए नजर आए
