227 सीसीटीवी कैमरों से रेलवे स्टेशन की होगी निगरानी
मथुरा रेलवे स्टेशन पर हजारों की संख्या में यात्रियों का आवागमन रहता है और स्टेशन परिसर में सैकड़ो की संख्या में लोग विश्राम करते हैं वही रेलवे स्टेशन परिसर से कई घटनाएं घट जाती हैं ,जिसमें 14 सितंबर को हुए सात माह के मासूम बच्चे को जीआरपी पुलिस अभी तक ढूंढ नहीं पाई उसकी वजह एक यह भी है कि स्टेशन परिसर में तो कैमरे लगे हुए हैं लेकिन बात करें रेलवे स्टेशन के थर्ड एंट्री एवं अन्य ऐसे रस्ताओं पर सीसीटीवी कैमरे का अभाव है। अगर जगह-जगह पर सीसीटीवी कैमरे लगे होते तो अब तक अपराधी पुलिस की गिरफ्त में होता। इसी का संज्ञान लेते हुए अब रेलवे स्टेशन पर लगभग डेढ़ सौ कैमरे अतिरिक्त लगाए जा रहे हैं जिसके लिए जगह चिन्हित कर ली गई है। हालांकि पूरे मथुरा जंक्शन रेलवे स्टेशन पर 93 कैमरे पहले से ही लगे हुए थे लेकिन उनसे हर क्षेत्र की निगरानी नहीं हो पाती थी इसी को ध्यान में रखते हुए अब डेढ़ सौ कैमरे अतिरिक्त जगह-जगह पर लगाए जाएंगे जिससे अपराधी पुलिस के शिकंजे में आ सकें