ट्रेनों पर पत्थरबाजी न करने के लिए रेलवे सुरक्षा बल ने लोगों को किया जागरूक
ट्रेनों पर पत्थरबाजी न करने के लिए रेलवे सुरक्षा बल ने लोगों को किया जागरूक
उच्च अधिकारियों के निर्देशानुसार ट्रेनों पर पत्थरबाजी की घटनाओं की रोकथाम के लिए मंगलवार को आरपीएफ ने जागरूकता अभियान चला कर युवाओं एवं बच्चों को जागरूक किया है।
इस संबंध में कन्नौज आरपीएफ प्रभारी ओ.पी. मीणा ने बताया कि उच्चाधिकारियों से मिले निर्देशों पर मंगलवार को कन्नौज-गुरसहायगंज रेलखंड में स्थित रेलवे लाईन किनारे गांव जलालपुर,जशोदा,खुदलापुर, जलालाबाद, मिरगावां तथा जशोदा (फतेहपुर) में स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय में बच्चों व लोगों को ट्रेनों पर पत्थरबाजी न करने,रेल लाइन पर पत्थर नही रखने,लाइन के आसपास जानवर नही चराने,अकारण चैनपुलिंग नही करने का अभियान चलाकर समझाईश दी जा रही है। साथ ही यह भी बताया गया कि इस तरह की घटनाओं से राष्ट्र की संपत्ति को नुकसान होता है। साथ ही सफर करने वाले यात्रियों को भी पत्थर लगने से किसी की जान भी जा सकती है। इसके साथ ही पत्थरबाजी करने से संबंधित अपराध एवं दण्ड से अवगत कराते हुये इस प्रकार की गतिविधियों में शामिल नहीं होने का परामर्श दिया गया। वहीं युवाओं व बच्चों को समझाते हुए कहा कि रेलवे ट्रेक में नहीं जाएं, क्योंकि हमेशा रेल परिचालन होने के कारण उसके संपर्क में आने से जान जा सकती है, साथ ही रेल लाईन पार नहीं करने तथा सुरक्षा संबंधित जानकारी भी दी गई। साथ ही यह भी बताया गया कि ट्रेनों को पत्थरबाजी एवं अन्य तरीके से नुकसान पहुँचाने का प्रयास करने पर रेल अधिनियम की धारा 153 के तहत दंडनीय अपराध है। रेल अधिनियम की धारा 153 में 05 साल तक की सजा का प्रावधान है, ऐसे में इस तरह के कार्य से लोगों को बचने की जरूरत है।
इस संंबंध में पोस्ट प्रभारी ओ.पी. मीणा ने बताया कि यह अभियान अभी लगातार जारी रहेगा, इस दौरान मंगलवार को पहले दिन अभियान में निरीक्षक ओ.पी.मीणा के साथ प्रधान आरक्षक सर्वेश सिंह यादव, आरक्षक हरकेश मीना सहित अन्य जवान मौजूद रहे।