निजी हॉस्पिटल बना लूट का अड्डा फरियादी ने खटखटाया डीएम कार्यालय का दरवाजा
गुरुवार को अपनी फरियाद लेकर डीएम कार्यालय पहुंची यह पीड़िता थाना हाईवे क्षेत्र की रहने वाली है पीड़िता शशि का कहना है कि उनके पति का कुछ दिन पूर्व एक्सीडेंट हो गया था और उन्हें महोली रोड के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया पीड़िता के पास दीनदयाल उपाध्याय स्वास्थ्य कार्ड भी है लेकिन कार्ड होने के बावजूद भी पीड़िता से हजारों रुपए वसूली लिए गए जब डिस्चार्ज करने का समय आया तो पीड़िता से अन्य धनराशि मांगी गई जिसे देने में पीड़िता असमर्थ है इसके अलावा महिला का आरोप है कि निजी अस्पताल के कर्मचारियों ने उनसे अभद्रता की आरोप लगाते हुए बताया है कि उनके पति को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज नहीं किया जा रहा है और डिस्चार्ज करने के नाम पर अभद्रता की जा रही है जिसके चलते जिलाधिकारी से न्याय की गुहार लगाई है
