गरीब किसान का बेटा ब्रिटेन आर्मी में हुआ भर्ती
छोटी उम्र में ही उठ गया था पिता का साया मां ने कड़ी मेहनत करके पढ़ाया
बरनाला के हल्का महलकला के गांव पंडोरी का दविंदर सिंह बोपाराय जो पिछले डेढ़ साल पहले स्टडी वीजा पर इंग्लैंड गया था और पिछले दिनों इंग्लैंड में फौजी की भर्ती शुरू हुई देवेंद्र ने टेस्ट क्लियर किया और आज गांव पंडोरी का नौजवान देवेंद्र सिंह इंग्लैंड आर्मी का हो चुका है परिवार में खुशी की लहर है लोग बधाई देने और मुंह मीठा करने घर पहुंच रहे हैं,जब दविंदर जब महज 5 साल का था उसके पिता की कैंसर से मौत हो गई थी उसने आंगनवाड़ी में काम करके परिवार चलाया और वह गरीब किसान हैं मां ने कहा डेढ़ एकड़ जमीन के सहारे पाला था फौजी दविंदर सिंह के पिता बसंत सिंह जो बोन कैंसर से पीड़ित थे जिनकी तकरीबन 20 साल पहले मौत हो चुकी है और इस समय दौरान देवेंद्र सिंह के ताऊजी की भी किसी हादसे में मौत हो गई थी उस समय देवेंद्र की उम्र तकरीबन 5 साल होगी, घर में देवेंद्र सिंह की मां और उनकी ताई रह गए थे और इन दोनों महिलाओं देवरानी-जेठानी ने बड़ी मेहनत मशक्कत से अपने बच्चों का पालन पोषण किया बड़ी मेहनत मशक्कत के साथ देवेंद्र सिंह और उसके भाई हरमन जोत को पढ़ाया लिखाया और आज दोनों बच्चे गांव और अपने इलाके का नाम रोशन कर रहे हैं,दविंदर सिंह फौजी का बड़ा भाई हरमनजोत रोजगार के लिए अरब कंट्री में काम करता है और छुट्टियों में अपने गांव पंडोरी आया हुआ थाफौजी देवेंद्र सिंह और उसका बड़ा भाई हरमनजोत सिंह छोटी उम्र से ही कबड्डी और वॉलीबॉल के अच्छे प्लेयर है