जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय बालोतरा में पुलिस शहीद दिवस मनाया गया
जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय बालोतरा में पुलिस शहीद दिवस मनाया गया जिसमें अपने कर्तव्य निर्वहन के दौरान शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
इस अवसर पर स्वीप नोडल प्रभारी डॉ रामेश्वरी चौधरी ने जिला पुलिस अधीक्षक हरिशंकर जी को पन्द्रह मोहर मतदाता जागरूकता की भेंट की। जिला पुलिस अधीक्षक महोदय ने जिला बालोतरा के सभी उप पुलिस अधीक्षक कार्यालयों और थानों से जारी होने वाले आदेश में मतदान अवश्य करें की मोहर लगा कर लोकतंत्र को मजबूत बनाने हेतु मतदाता जागरूकता अभियान में भूमिका निभाने में सहयोग करने का आश्वासन दिया ।इस अवसर पर डीवाईएसपी नीरज कुमारी शर्मा, पचपदरा डीवाईएसपी भूपेन्द्र सहित पुलिस विभाग के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।साथ ही स्वयं सेवी संस्था कृष्णा सेवा संस्थान के धर्मेन्द्र दवे, प्रभुराम,भंवराराम उपस्थित रहे।