डेढ़ किलो विदेशी सोने के साथ दो युवक पुलिस ने पकड़े
डेढ़ किलो विदेशी सोने के साथ दो युवक जो किशनगंज निवाशी है दोनो तस्कर को पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में गिरफ्तार किया गया है , केंद्रीय राजस्व खुफिया विभाग ( D R I) की टीम ने डेढ़ किलो विदेशी सोने के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया। तस्करों के नाम जेतमोहन बसाक (28) और महेश चौधरी (45) है. ये दोनों बांग्लादेश सीमा पार कर 13 सोने के बिस्किट के साथ कूच बिहार से बिहार के किशनगंज के लिए रवाना हुए थे। गुप्त सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर केंद्रीय राजस्व खुफिया विभाग ने उन्हें धुपगुड़ी टोलगेट के पास से पकड़ा. दोनों व्यक्तियों को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया. सरकारी वकील रतन बनिक ने कहा कि ज़ब्त 1 किलो 500.14 ग्राम सोने की कीमत लगभग 1 करोड़ 18 लाख 81 हजार 153 रुपये है।पूछ तछ में किशनगंज के बड़े सरगना का नाम सामने आने की जानकारी सूत्रों से मिल रही है संभवतः बिहार बंगाल की टीम मिलकर ज्वाइंट ऑपरेशन बिहार के किशनगंज में कर सकती है ,फिलहाल दोनों को न्यायिक हिरासत में दोनों को भेजा जा रहा है
