पुलिस ने 620 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ अभियुक्त को किया गिरफ्तार
शराब तस्करी रोकथाम अभियान के तहत चकिया कोतवाली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। क्राइम ब्रांच और चकिया पुलिस की संयुक्त टीम ने शिकारगंज के राजा साहब के पोखरे के पास से हरियाणा नंबर के ट्रक में छिपाकर ले जाई जा रही 620 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की। जिसकी अनुमानित कीमत 50 लाख रूपये बताई जा रही वही मामले में पुलिस ने ट्रक चालक मोहन श्याम निवासी मथुरा को गिरफ्तार किया गया। उसने पूछताछ में बताया कि ट्रक मालिक रविंदर सिंह के साथ वह फर्जी बिल्टी पर शराब तस्करी करता था। वह मुर्गी दाना बताकर कागजात दिखाता और पुलिस चेकिंग से बच जाता था। पंजाब से सस्ती शराब लाकर बिहार में महंगे दाम पर बेचने का कारोबार करता था। अभियुक्त ने बताया कि शराब हरियाणा, दिल्ली, वाराणसी, मिर्जापुर, सोनभद्र और झारखंड के रास्ते बिहार पहुंचाई जाती थी
