चोरी का खुलासा न होने पर लोगों ने जताया आक्रोश
हाथरस में आज धातुरा कला के काफी ग्रामीण चोरी की एक वारदात का खुलासा न होने पर एसपी ऑफिस पहुंचे। इन लोगों ने हाथरस गेट कोतवाली पुलिस पर चोरी की वारदात का खुलासा न करने का आरोप लगाया। पुलिस अधीक्षक की गैरमौजूदगी में यह लोग अन्य पुलिस अधिकारियों को अपना प्रार्थना पत्र देकर वापस लौट गए।कृष्णगोपाल निवासी धातुरा खुर्द थाना हाथरस गेट ने बताया कि 11 नवंबर को बदमाश उसके घर से 5 लाख रुपए से ज्यादा की नकदी, लाखों रुपए के जेवरात चोरी कर ले गए थे। इस मामले में उसने अपना मुकदमा भी दर्ज कराया, लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट में चोरी किया गया सामान नहीं दर्शाया। उसका कहना था कि इतने दिन के बावजूद भी अभी तक चोरी की इस घटना का खुलासा पुलिस ने नहीं किया है पुलिस बदमाशों की तलाश नहीं कर रही है
