आगरा मंडल में 15 दिसम्बर 2023 को पेंशन अदालत सम्पन्न
रेलवे बोर्ड के दिशा निर्देशानुसार आगरा मंडल में आज दिनांक 15.12.2023 को श्री तेज प्रकाश अग्रवाल, मंडल रेल प्रबन्धक, आगरा एवं श्री वीरेन्द्र वर्मा , अपर मण्डल रेल प्रबन्धक / ओ०पी० आगरा के दिशा-निर्देशन में रेल सेवा से सेवा निवृत्त रेल कर्मचारियों की समस्याओं के सम्बन्ध में मंडल कार्यालय के कार्मिक शाखा के सभा कक्ष में प्रातः 11.30 बजे से 12.45 तक ऑफ लाईन पेंशन अदालत आयोजित की गयी। पेंशन अदालत हेतु आवेदन पत्र प्राप्त हुए जिनके त्वरित निस्तारण की कार्यवाही की गई। पेंशन अदालत में श्री वैभव कुमार गुप्ता मंडल कार्मिक अधिकारी, आगरा के द्वारा रेलवे के वरिष्ठ नागरिकों का स्वागत एवं अभिनंदन किया। पेंशन अदालत में सेवा निवृत्त रेलवे कर्मचारियों की प्राप्त सभी समस्याओं को उनकी उपस्थिति में सुना गया एवं उनका निस्तारण किया गया। पेंशन अदालत में श्री वैभव कुमार गुप्ता, मंडल कार्मिक अधिकारी आगरा उपस्थित रहे।अन्त में श्री वैभव कुमार गुप्ता मंडल कार्मिक अधिकारी, आगरा द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया। उपरोक्त पेंशन अदालत की कार्यवाही समापन अनुभाग श्री डोरीलाल मीना नुख्य कार्यालय अधीक्षक / कार्मिक व लेखा विभाग से श्री राजेश कुमार गौतम सीनियर एस०ओ० तथा उनके सहयोगियों द्वारा सम्पन्न करायी गयी।