मिशन शक्ति के तहत कार्यक्रम का आयोजन बड़े ही जोश के साथ हुआ
पी.बी.आर.पी. एकेडमी जसवंतपुर में मिशन शक्ति के तहत कार्यक्रम का आयोजन बड़े ही जोश के साथ हुआ ।कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रबंधक इंजी. दिनेश कुमार पांडे की उपस्थिति में हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता आयना थाना के SHO राजकुमार सिंह ने अपनी टीम के साथ की । उनकी एवं उनकी टीम की गरिमामई उपस्थिति से छात्र -छात्राओं में हर्षोल्लास का ठिकाना ना रहा । थाना अयाना से आई महिला पुलिसकर्मी सविता , लवली एवं निलेश का पूर्ण सहयोग रहा।उन्होंने महिलाओं और बच्चियों के साथ होने वाले अपराधो और उनके उत्पीड़न की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान मिशन शक्ति के तहत सार्वजनिक स्थलों पर जैसे चौराहे ,बाजार, कॉलेज, कोचिंग संस्थान अन्य सार्वजनिक स्थलों को असामाजिक तत्वों से मुक्त कराए जाने, महिलाओं और बालिकाओं के साथ राह चलते छेड़खानी, अभद्रता,अश्लील प्रदर्शन तथा अभद्र टिप्पणियां आदि की घटनाओं को रोकने के लिए जागरूक किया गया। वही खेलकूद प्रतियोगिता के तहत कबड्डी प्रतियोगिता में मोनिका गुर्जर की विजयी टीम ने अपनी प्रतिद्वंद्वी टीम के हौसले को परास्त कर विजय प्राप्त की।
उन्होंने मिशन शक्ति के तहत सशक्त नारी सशक्त प्रदेश का संदेश प्रेषित किया , जिसमें उन्होंने अनेक पहलुओं जैसे कन्या सुमंगला योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना, बैंकिंग कॉरेस्पोंडेंट सखी योजना, राष्ट्रीय पोषण मिशन आदि योजनाओं के विषय में प्रत्येक पहलुओं को विस्तार से छात्र -छात्राओं को अवगत कराया।
उन्होंने लाभार्थियों की पात्रता, अनुदान राशि, आवेदन प्रक्रिया आदि की भी जानकारी देते हुए छात्र-छात्राओं को इस मिशन के प्रचार प्रसार को बेहतर करने के लिए सहयोग की आकांक्षा व्यक्त की तथा यातायात नियमों को बताते हुए उन्हें पालन करने व करवाने के लिए शपथ दिलाई। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक इंजी. दिनेश कुमार पांडे, प्रधानाचार्य श्याम पाठक,एवं शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहे।