केवल सपा और अखिलेश यादव करते हैं पिछड़ों के हक की बात : उपेन्द्र पाल सिंह
राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर सेक्टर प्रभारी रामकुमार यादव तथा पुवायां विधानसभा क्षेत्र से पूर्व प्रत्याशी उपेन्द्र पाल सिंह के नेतृत्व में आज पुवायां विधानसभा क्षेत्र में सेक्टर भगौतीपुर के बेला बाली,ठूर्रा,मरौरीजप्ती, इलरहा आदि गांवों में PDA पखवाड़ा एवं जन पंचायत कार्यक्रम आयोजित किए गए।
पूर्व प्रत्याशी उपेन्द्र पाल सिंह ने PDA के बारे बताया उन्होंने कहा पिछड़े दलित अल्पसंख्यकों के हक की अगर कोई बात करता है तो वह है समाजवादी पार्टी और उसके मुखिया अखिलेश यादव ।
