जसोल में देवजुलनी ग्यारस के शुभ अवसर पर जसोल के गवाही तालाब पर भगवान श्री सालगरामजी की रेवाड़ी निकाली गई तथा स्नान कराया गया
जसोल में देवजुलनी ग्यारस के शुभ अवसर पर जसोल के गवाही तालाब पर भगवान श्री सालगरामजी की रेवाड़ी निकाली गई तथा स्नान कराया गया और साथ ही गणेश जी की प्रतिमा को विसर्जित किया गया। ओमप्रकाश मेघवाल संगठन महामंत्री नगर कांग्रेस कमेटी जसोल ने बताया इस मौके पर जसोल सरपंच ईश्वर सिंह जी चौहान के द्वारा एक बड़ी सौगात जसोल के ग्राम वासियों को दी गई जो मुख्य रूप से 400 मीटर लंबी पानी की पाइप लाइन सीधी तालाब में डालकर तालाब में पानी की शुरुआत की उसके लिए एक सराहनीय कार्य किया इसके लिए गांव वासियों ने सरपंच साहब का तहे दिल से स्वागत अभिनंदन किया इस कार्य के लिए सरपंच साहब की सराहना की बहुत-बहुत धन्यवाद भी दिया गया।
इस मौके पर गांव के बड़े बुजुर्ग और गांव के 36 कोम के लोगों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया गया जिसमें गांव के मिश्रीमल पालीवाल ,केवल चन्द माली नेताजी चंपालाल पालीवाल , भोमाराम माली, पंडित राजू , महाराज अवस्थी, रमेश अवस्थी, ओमप्रकाश मेघवाल संगठन महामंत्री नगर कांग्रेस कमेटी जसोल, मानक माली, डायाराम लोहार , भगवानाराम पालीवाल , उदाराम सुथार, नारायणपालीवाल छगनलालप्रजापत हुकमाराम माली, मूल्तानमल माली, अशोक गहलोत, त्रिलोक प्रजापत, हनुमान राम पालीवाल सहित गांव के कई बड़े बुजुर्ग ,महिलाएं, बालक ,बालिकाएं तथा सभी कौम से पधारे गणमान्य जसोल ग्रामवासी उपस्थित थे
