फायर ब्रिगेड को कॉल करने पर गाड़ी ही नहीं बल्कि ,अब आएगी बुलट बाइक
नगर और गांव की व्यस्त व संकरी गलियों में आग की घटनाओं को रोकने के लिए अब अग्निशमन विभाग फायर बाइक का सहारा लेगा. जिसके लिए शासन ने मथुरा के भूतेश्वर अग्निशमन विभाग को दो फायर बाइक दी है. बता दें कि अत्यधिक पहाड़ों से आच्छादित यूपी के मथुरा जिले में अक्सर आग लगने की संभावना बनी रहती है, जिसके चलते आम जनमानस को काफी असुविधा का सामना करना पड़ता था लेकिन अब फायर ब्रिगेड द्वारा जिले में गाड़ियों के साथ-साथ फायर बाइक देने का ऐलान भी कर दिया गया है और सभी अग्निशमन कार्यालय पर बाइक भिजवा दी गई है जिले में कई ऐसे गांव और कस्बे हैं जहां स्थानीय निवासियों ने मार्गों पर अतिक्रमण कर स्थाई निर्माण कर लिया है जिसकी वजह से गली सकरी होने के कारण वहां से फायर ब्रिगेड की गाड़ियां नहीं गुजर पाती है इन संकरी गलियों में अग्निशमन वाहनों का पहुंचना असंभव हो जाता है इस कारण कई बार एक छोटी सी चिंगारी पूरे गांव को अपनी चपेट में ले लेती है. इतना ही नहीं, कई गली-मोहल्लों में रसोई गैस सिलेंडर इत्यादि से आग लगने पर फैलने से रोकने के लिए दमकल वाहन नहीं पहुंच पाते. थें लेकिन अब इन व्यस्त व सकरी गलियों में अग्निकांड की घटनाओं को रोकने के लिए फायर बाइक का सहारा लिया जाएगा. मथुरा जनपद सहित आसपास के गांवों की गलियों में अगर आग लगती है तो सूचना मिलते ही 5 मिनट के अंदर दमकल विभाग की यह बुलेट बाइक मौके पर पहुंचेगी बुलेट बाइक में आग बुझाने के लिए 25-25 लीटर के दो फोम केमिकल सिलेंडर लगाए गए हैं. इस फोम केमिकल सिलेंडर से शुरुआती आग को नियंत्रित कर बड़े हादसे को रोकने में मदद मिलेगी. इससे संकरी गलियों और बाजारों में लगी भीषण आग को बुझाना अग्निशमन विभाग के लिए आसान होगा. इसके लिए अग्निशमन विभाग ने आधुनिक रूप से तैयार की गई नई वाटर मिस्ड रॉयल एनफील्ड बाइक को तैयार किया गया है