National Voting Day celebrated at Tehsil Headquarters
फरीदपुर बरेली। 15वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर उप जिलाधिकारी⁄निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी विधानसभा क्षेत्र फरीदपुर द्वारा तहसील मुख्यालय पर शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया गया फ्यूचर यूनिवर्सिटी में मतदाता दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें छात्र⁄छात्राओं द्वारा मतदाता जागरूकता के सम्बंध में निबन्ध एवं पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित हुई व मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी व अन्य विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के समस्त शैक्षणिक संस्थानों में शपथ पत्र एवं मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये गये। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर जिला मुख्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में विधानसभा क्षेत्र के 02 बी0एल0ओ0 पवन पाठक एवं विद्यावती तथा मोहम्मद तारिक कम्प्यूटर सहायक को जिलाधिकार व जिला निर्वाचन अधिकारी बरेली द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

