19.1 C
Mathura
Tuesday, December 3, 2024

राष्ट्रीय साम्प्रदायिक सद्भाव प्रतिष्ठान कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ

राष्ट्रीय साम्प्रदायिक सद्भाव प्रतिष्ठान कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ

बी.एस.ए.काॅलेज,मथुरा में राष्ट्रीय साम्प्रदायिक सद्भाव प्रतिष्ठान (गृह मंत्रालय के अधीन भारत सरकार का एक स्वायत्त निकाय) कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. ललित मोहन शर्मा ने कहा कि देश में आज साम्प्रदायिक सौहार्द की बहुत ज्यादा आवश्यकता है। जाति,पंथ, सम्प्रदाय से ऊपर उठकर सर्व धर्म सद्भावना के वातावरण से हमारा देश और आगे बढ़ सकता है। आज जरूरत इस बात की है कि एक ऐसा अमन-शांति का देशव्यापी आंदोलन या अभिमान हो जो निरंतरता से सक्रिय रहे, उन्होंने आगे कहा कि हिंसा के दौरान जिन बच्चों के माता-पिता स्वर्गवासी हो गये हैं उन निराश्रित बच्चों के लिए दिल खोलकर हम सभी उनके जीवन यापन एवं शिक्षा की समुचित व्यवस्था करने हेतु दिल खोलकर दान करें। जिससे कि वे असाह बच्चे स्वयं अपने पैरों पर खड़े होकर जीवन निर्वाह कर सकें।
भौतिक विज्ञान विभाग के प्रोफेसर डॉ रवीश शर्मा ने कहा कि निराश्रित बच्चों की मदद करना सबसे बड़ा पुण्य है। इस पुण्य कार्य में हम सभी की सहभागिता होनी चाहिए।
कार्यक्रम के सह-संयोजक प्रोफेसर मुकेश चन्द्र समाजशास्त्र विभाग एवं कार्यक्रम अधिकारी डॉ.यू.के.त्रिपाठी ने निराश्रित बच्चों के लिए महाविद्यालय के शिक्षकों, कमचारियों एवं छात्र-छात्राओं से स्वेच्छानुसार मदद हेतु धनराशि एकत्र कर उन निराश्रित बच्चों तक पहुंचाने का संकल्प लिया। इस अवसर पर महाविद्यालय प्रोफेसर डॉ. शिवराज भारद्वाज, डॉ के.के.कनोडिया, डॉ एस के सिंह,डॉ. बी.के.गोस्वामी, डॉ रवीश शर्मा,डॉ बबिता अग्रवाल,डॉ सत्यपाल सिंह,श्री काशदेव शर्मा,डॉ चंचल शर्मा, डॉ.ब्रजेश बंसल, डॉ. रुचि अग्रवाल, डॉ भावना सिंह, डॉ गोपाल सिंह, डॉ. ए.पी.सिंह, डॉ योगेन्द्र सारस्वत, डॉ. मंजू चौधरी एवं जी के यादव, जितेंद्र यादव,गीतम, गोविंद आदि का सहयोग कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष योगदान रहा।

Latest Posts

भाई से फोन पर कहा बचा लो गला घौंट कर मार रहे ससुराली

भाई से फोन पर कहा बचा लो गला घौंट कर मार रहे ससुराली अतिरिक्त दहेज में पांच लाख रुपये न देने पर नौहझील कस्बे के...

विजेता वो नहीं होते जो कभी हारते नहीं बल्कि वे होते हैं जो कभी हार नहीं मानते नेहा रावत

विजेता वो नहीं होते जो कभी हारते नहीं बल्कि वे होते हैं जो कभी हार नहीं मानते नेहा रावत सूर्या ग्रामीण महोत्सव के अंतर्गत कबड्डी...

नगर निगम ने दो बड़े बकायेदारों से की वसूली

नगर निगम ने दो बड़े बकायेदारों से की वसूली नगर निगम मथुरा-वृन्दावन के नगर आयुक्त शशांक चौधरी द्वारा दिये गये आदेश के अनुसार नगर निगम...

लोवहन के मुख्य मार्ग पर फिर हुए गड्ढे, आमजनता हुई परेशान

लोवहन के मुख्य मार्ग पर फिर हुए गड्ढे, आमजनता हुई परेशान मथुरा के जमुना पार क्षेत्र के अंतर्गत नगर निगम के वार्ड नंबर 7 लोहवन...

अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे पदाधिकारी की बिगड़ी तबीयत

अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे पदाधिकारी की बिगड़ी तबीयत समान शिक्षा लागू करने और जातिय जनगणना कराने की मांग को लेकर अखिल भारतीय समता फाउण्डेशन...

Related Articles