बारिश होते ही नगर पंचायत सिकंदरा के विकास की खुली पोल
भले ही नगर पंचायत सिकंदरा कार्यों को लेकर स्वयं की पीठ थपथपा रही हो लेकिन जैसे ही बारिश नगर पंचायत सिकंदरा सर्कल में हुई तो नगर पंचायत की पोल खोल कर रख दी है तस्वीरों में साफ तौर से देखा जा सकता है कि पानी से भरी नाली किस तरह बजबजा रही हैं वही दूसरी तरफ दो पंचवर्षीय चुनाव कार्यकाल बीत जाने के उपरांत भी नगर पंचायत सिकंदरा के द्वारा जगदीश नारायण द्विवेदी के घर से लेकर मोहम्मद इखलाक उर्फ़ कुन्नू शाह निवासी आजाद नगर के मकान तक अभी तक खरंजे का निर्माण नहीं हो सका है
