विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने ईद पर जानवरों का लोनी में कटाव पूर्णतः प्रतिबंधित करने के लिए लिखा जिलाधिकारी को पत्र
विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने ईद पर जानवरों का लोनी में कटाव पूर्णतः प्रतिबंधित करने के लिए लिखा जिलाधिकारी को पत्र, एयरक्राफ्ट ऑर्डिनेंस और लोनी नगरपालिका में कूड़ा व अवशेषों के निस्तारण हेतु स्थान नहीं होने का दिया हवाला, कहा बरसात में जगह जगह पहले से मौजूद कूड़ों के ढेर और कूड़ों से भरी ट्रॉलियों के बाद ईद पर जानवरों का कटाव होने से लोनी में फैल सकती है भयंकर महामारी, विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने आरोप लगाते हुए कहा कि नगरपालिका अध्यक्ष व अधिशासी अधिकारी द्वारा कूड़ों के ठोस अपशिष्ट प्रबंधन व कूड़ा निस्तारण हेतु आबादी से दूर स्थान को चिन्हित न कर पाना और समस्याओं को देखकर आंख मूंद लेना उनके दायित्वों के प्रति लापरवाही को दर्शाता है, विधायक ने जिलाधिकारी को नगरपालिका अध्यक्ष एवं अधिशासी अधिकारी को अपनी जिम्मेदारियों के निर्वहन हेतु कठोरता से निर्देशित करने को कहा है जिससे लोनी में शांति एवं सद्भाव बना रहे और सभी धर्म के लोग अपने त्यौहारों को स्वच्छता एवं पवित्रता के साथ मना सकें।