पीपलूंद चारागाह में प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के कार्यों का विधायक गोपीचन्द मीणा ने किया निरीक्षण
राजस्थान के शाहपुरा जिले के जहाजपुर उपखंड की पीपलूंद ग्राम पंचायत में प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के अन्तर्गत हुए विकास कार्यों का निरीक्षण करने जहाजपुर विधायक गोपीचन्द मीणा चारागाह में पहुंचे। विधायक गोपीचन्द मीणा ने देवनारायण चारागाह विकास कार्य जिनमे अनेक नाड़िय , शंकन पौंड, एनिकट सहित अनेक विकास कार्यों का निरीक्षण कर निर्देश प्रदान किए। विधायक मीणा ने कार्यों की गुणवत्ता देखकर काफी प्रभावित होकर खूब प्रशंसा की और विधानसभा जहाजपुर क्षेत्र की अन्य ग्राम पंचायतों में भी पीपलूंद ग्राम पंचायत के जैसा कार्य करने के निर्देश प्रदान किए।
इस दौरान सरपंच वेदप्रकाश खटीक, सहायक अभियन्ता वाटरशेड रामराज मीणा,अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी पुष्कर राज मीणा,रामराज मीणा, दुर्गा लाल खटीक , प्रहलाद पुरी, दिनेश डाड़, नरेन्द्र सिंह राणावत, ब्रह्मप्रकाश पुरी, कैलाश तेली, बबलू तेली, शिवराज लुहार, मुकेश तेली सहित इत्यादि कार्यकर्ता व ग्रामीण मौजूद रहे।