एलआईसी मथुरा शाखा प्रथम के विकास अधिकारी सहज गुप्ता की टीम यूनिट की हुई बैठक
एलआईसी मथुरा शाखा प्रथम की बैठक आज मथुरा के एक निजी होटल में संपन्न हुई जिसमें एलआईसी के तमाम एजेंट मौजूद रहे और कंपनी के आगामी भविष्य को लेकर चर्चा की गई साथ ही जीवन उत्सव पॉलिसी के विषय में विस्तृत जानकारी दी गई एलआईसी ब्रांच मैनेजर पंकज वर्मा ने बताया कि एलआईसी कंपनी लगातार यह योजना बनाती रहती है कि किस तरीके से देश के विकास में उनका योगदान हो इसी क्रम में तमाम बैठकें आयोजित की जाती हैं और आज मथुरा में भी एलआईसी प्रथम शाखा यूनिट की बैठक आयोजित हुई जिसमें मुख्य रूप से जीवन उत्सव प्लान के विषय में चर्चा की गई 29 नवंबर को यह प्लान लॉन्च किया गया था इस प्लान के तहत कोई भी लाभार्थी 5 साल तक पैसा इन्वेस्ट करने के बाद आजीवन पेंशन पा सकता है इस प्लान की खास बात यह है कि जीवन उत्सव प्लान कम से कम शॉर्ट टर्म यानी 5 साल के लिए प्रीमियम भुगतान के लिए बनाया गया है और यह बैठक पूरी तरीके से आम लोगों और पॉलिसी धारक के हित के लिए आयोजित की गई थी ताकि उन्हें एक बहतर सेवा एलआईसी द्वारा मिल सके इस बैठक के दौरान विकास अधिकारी सहज गुप्ता भी प्रमुख रूप से मौजूद रहे