मथुरा 7 जुलाई ब्रज की प्रसिद्ध नाट्य संस्था वाइट फ्रेम थिएटर ने आज अपनी नई नाट्य प्रस्तुति ” शिवाजी का स्वराज ” नाटक का शुभ मुहूर्त किया।
ज्ञात हो कि वाइट फ्रेम थियेटर ऐतिहासिक नाटकों की श्रंखला में पूर्व में “मंगल पांडेय” नाटक का न केवल मथुरा के अनेक स्थानों पर अपितु मुंबई तक में शानदार प्रदर्शन कर चुका है। वाइट फ्रेम थिएटर के विभिन्न कलाकारों ने आज कथानक एवं संवादों पर चर्चा की।
नाटक के निर्देशक प्रसिद्ध टीवी एवं सिने कलाकार श्री मनोज राठौर ने बताया कि ऐतिहासिक नाटकों की प्रस्तुति में कालखंड , वेशभूषा, भाषा, परंपराएं, एवं चारित्रिक गुण की प्रस्तुति पर विशेष ध्यान रखा जाना आवश्यक होता है। नाटक की पटकथा एवं संवाद के लेखक डॉ अनिल वाजपेयी हैं
। इस अवसर पर वाइट फ्रेम थिएटर की असिस्टेंट डायरेक्टर एवं अमरनाथ गर्ल्स डिग्री कॉलेज में इतिहास विषय की प्रवक्ता मांडवी राठौड़ ने बताया कि छत्रपति शिवाजी ने सनातन धर्म के मूल्यों की स्थापना के लिए “हिंद स्वराज ” का आदर्श रखा था। औरंगजेब के काल में उनके साहसिक कारनामों से लोग अनजान हैं ।
उनके द्वारा स्थापित मराठा शक्ति के प्रभाव से एक समय मथुरा मराठा साम्राज्य के अधीन आ गया था। यह समय की मांग है कि ऐसे साहसिक चरित्रों पर नाट्य प्रस्तुति देकर जन जागरण किया जाए।
“शिवाजी का स्वराज” नाटक के शुभ मुहूर्त पर नाटक के विभिन्न कलाकार -आकाश शर्मा, दीपक जादौन, प्रमोद लवानिया, राजवीर सिंह,हर्षित कश्यप, आकाश कुमार, अन्ना,अनूप जाना,तुषार ठाकुर,, लकी,बी के चतुर्वेदी,आदि उपस्थिति थे।
