सेन समाज की बैठक मे सामुहिक विवाह सम्मेलन आयोजित ग्यारह मई को
गुरुवार को शहर के कामां रोड स्थित लाला वाले कुण्ड़े के पास सैन धर्मशाला पर सेन समाज की बैठक आयोजित हुई। समाज में सामुहिक विवाह आदि पर चर्चा की गई इस दौरान बैठक में विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा करते हुए जिला कार्यकारिणी का गठन करने तथा सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजन हेतु सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। नगर कामा सीकरी पहाड़ी कुम्हेर जनुथर के तहसील प्रमुख उपस्थित रहे जिसमें11 मई को सामूहिक विवाह सम्मेलन करने का निर्णय लिया।और सर्वसहमति से रामजी लाल को डीग जिलें का जिलाध्यक्ष नियुक्त करते हुए कार्यकारणी का गठन किया गया।