उमा मोटर्स एरीना पर लॉन्च हुई मारुति की नई डिज़ायर
आगरा दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित उमा मोटर्स एरीना पर प्रतिष्ठित नागरिकों की उपस्थिति में जनपद के जिला अधिकारी शैलेंद्र सिंह (आई.ए.एस) द्वारा प्रज्वलित करके नई डिज़ायर को लॉन्च किया | कार्यक्रम, में बृजबिहार ग्रुप के ब्रह्मानंद चतुर्वेदी और उमा मोटर्स एरेना के निदेशक पवन चतुर्वेदी ने उनको बुके भेंट कर स्वागत किया| पीयूष चतुर्वेदी ने बताया कि ऑल न्यू मारुति सुजुकी डिजायर भारत में मारुति सुजुकी द्वारा लॉन्च हो चुकी है और इसकी एक्स शोरूम प्राइस 6.79 लाख रुपये से शुरू होकर 10.14 लाख रुपये तक जाती है। पेट्रोल के साथ ही सीएनजी ऑप्शन में पेश इस कॉम्पैक्ट सेडान का नया मॉडल देखने में बेहद आकर्षक है और इसमें 1.2 लीटर का जेड-सीरीज 3 सिलिंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो कि माइलेज के साथ ही परफॉर्मेंस के मामले में भी काफी जबरदस्त है नई डिजायर पहले के मुकाबले ज्यादा स्पोर्टी हो गई है और ये गाड़ी स्टैंडर्ड 6 एयरबैग्स के साथ ही ग्लोबल एनकैप में 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग प्राप्त कर चुकी है। इसमें बिल्कुल नई फ्रंट फेसियास, एलईडी क्रिस्टल विजन हेडलैंप्स, 3डी ट्रिनिटी रियर लैंप्स, डुअल टोन अलॉय व्हील, डुअल टोन इंटीरियर, 9 इंच का इन्फोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और वायरलेस चार्जर, सनरूफ, 360 डिग्री कैमरा और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम के साथ कई अन्य आधुनिक फ़ीचर मिलते हैं साथ ही पेट्रोल में 24.77 और सीऐनजी में 33.73 किमी प्रति लीटर. का माइलेज मिलता है मारुति सुजुकी डिजायर सेडान को पेट्रोल के 4 वैरिएंट- LXI, VXI, ZXI, और ZXI+ और सीऐनजी में 2 वैरिएंट VXI और ZXI में ही मार्केट में उतारा गया है लॉन्चिंग समारोह में निदेशक विजय चतुर्वेदी, पंकज पाठक, आर्किटेक्ट समर्थ चतुर्वेदी, गौरव चतुर्वेदी, पार्थ चतुर्वेदी, अजय सिंह एडवोकेट, अजय माहेश्वरी, अरविंद चौधरी राधिका, रजत अग्रवाल आदि मौजूद रहे ।