मथुरा एवं कोसी से रात्रि कालीन बस सेवा चालू करवाने का दिया माँट विधायक ने आश्वासन
अखिल भारतीय संयुक्त अधिवक्ता मंच के संभाग अध्यक्ष आनंद प्रकाश पटेल के नेतृत्व में अधिवक्ताओं के प्रतिनिधिमंडल ने मांट विधायक राजेश नौहवार गोवर्धन विधायक ठाकुर मेघ श्याम सिंह से मुलाकात कर बाजना से शेरगढ़ कोसी डीग रोडवेज बस सेवा शुरू करने तथा मथुरा से डीग के लिए रात्रि कालीन रोडवेज बस सेवा शुरू करने की मांग की जिस पर विधायक राजेश नौहवार ने मौके पर ही प्रबंधक मथुरा डिपो से फोन कर बाजना से कोसी तक रोडवेज बस सेवा शुरू करने और उसे डीग से जानें वाली राजस्थान रोडवेज से लिंक करने के निर्देश दिए वहीं गोवर्धन विधायक मेघश्याम सिंह ने शीघ्र ही मथुरा से डीग के लिए रात्रि कालीन बस सेवा शुरू कराने का आश्वासन दिया प्रतिनिधि मंडल में वरिष्ठ अधिवक्ता राकेश खंडेलवाल जयप्रकाश शर्मा गोकुल चंद्र शर्मा प्रमोद कुमार गुप्ता आदि शामिल थे